ये माल बिकाऊ नहीं: नवसंवत्सर कार्यक्रम में गए गुना विधायक पन्नालाल शाक्य बोले - लालच ज्यादा आता है...

मध्यप्रदेश। आप सभी ने हमें यहां तक आने का मौका दिया इसके लिए धन्यवाद। हमारे सामने लालच, लोभ और भय अत है। भय की तो कोई बात नहीं लेकिन लालच अधिक आता है। लालच देने वालों से निवेदन कर लेते हैं कि, देखो भाई ये माल बिकाऊ नहीं है। यह बात गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने नवसंवत्सर कार्यक्रम पर कही है।
मध्यप्रदेश के सभी जिलों में विक्रमोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसी के तहत गुना में भी जिला स्तर पर कार्यक्रम हुआ। ब्रह्मध्वज की स्थापना कर कलाकारों ने सम्राट विक्रमदित्त्य के जीवन पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी। इसके बाद जब गुना विधायक पन्नालाल शाक्य को बोलने का मौका मिला तो उन्होंने मंच से समाज, सत्ता और रामायण - महाभारत पर खूब चर्चा की।
गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा - शिवजी महाराज की मां उन्हें रामायण और महाभारत के पात्रों की कथाएं सुनाया करती थीं। शिवजी अपनी मां से कहते थे कि, जैसा आप चाहती हैं मैं वैसा ही बनूंगा। हमने रामायण पढ़ना बंद कर दिया। महापुरुषों के चित्र घरों में लगाना छोड़ दिए। हमने स्वयं ही अपनी विरासत छोड़ दी। आज हम नवसंवत्सर मना रहे हैं ऐसे में तय किया जाना चाहिए कि, हमें क्या अपनाना है क्या छोड़ना है।
मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार मुख्य अतिथि विधायक पन्नालाल शाक्य की उपस्थिति में मानस भवन गुना में विक्रमोत्सव-2025 के अंर्तगत ‘सूर्य उपासना’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि शाक्य और कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।