इंदौर: ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच पर सीएम मोहन यादव बोले - बदला जरूर लिया जाएगा
CM Mohan Yadav
इंदौर, मध्य प्रदेश। दुबई में ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच शुरू होने में थोड़ा ही समय बचा है। फाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड आमने - सामने होंगे। भारत की जीत के लिए देश भर में प्रार्थना और पूजा अर्चना की जा रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सामने आया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने टीम इंडिया के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि, 25 साल बाद बदला जरूर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, "यह हम सभी के लिए बहुत खास दिन है। मुझे विश्वास है कि जिस तरह से भारतीय टीम ने प्रदर्शन किया है, उससे 25 साल का बदला जरूर लिया जाएगा। जिस तरह से खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है, वे अपने खेल के जरिए भारत को गौरवान्वित करेंगे। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"