भोपाल: GIS 25 के पहले दिन 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के मिले निवेश प्रस्ताव, 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार का होगा सृजन

Update: 2025-02-24 18:29 GMT

GIS 25 के पहले दिन 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के मिले निवेश प्रस्ताव

Investment Proposals in Global Investors Summit 2025 : भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में सोमवार को भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की शुरुआत हुई। इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिले। इसमें 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के इंटेशन-टू-इन्वेस्ट, एमओयू और निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये। निवेश प्रस्ताव से 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार सृजन होने के अनुमान हैं।

जानिए विभाग वार निवेश के प्रस्ताव :

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा को 5,21,279 करोड़ का निवेश मिला। इससे 1,46,592 रोजगार मिलने का अनुमान है।

डीआईपीआईपी को 4,94,314 करोड़ का निवेश मिला। इससे 3,04,775 रोजगार मिलने का अनुमान है।

खनिज एवं संसाधन विभाग को 3,22,536 करोड़ का निवेश मिला। इससे 55,494 रोजगार मिलने का अनुमान है।

शहरी विकास और आवास विभाग को 1,97,597 करोड़ का निवेश मिला। इससे 2,31,376 रोजगार मिलने का अनुमान है।

ऊर्जा विभाग को 1,47,990 करोड़ का निवेश मिला। इससे 20,180 रोजगार मिलने का अनुमान है।

लोक निर्माण विभाग को 1,30,000 करोड़ का निवेश मिला। यह समझौता मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के विकास के लिए एक लाख करोड़ रूपये के निवेश को सुनिश्चित करेगा, जिससे लगभग 4010 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं का निर्माण एवं विकास किया जाएगा।

पर्यटन विभाग को 64,850 करोड़ का निवेश मिला। इससे 1,23,799 रोजगार सृजित होंगे।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को 64,174 करोड़ का निवेश मिला। इससे 1,83,144 रोजगार मिलेंगे।

तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार को 43,326 करोड़ का निवेश मिला। इससे 51,027 रोजगार अवसर मिलेंगे।

एमएसएमई को 21,706 करोड़ का निवेश मिला। इससे 1,32,226 रोजगार अवसर मिलेंगे।

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को 17,205 करोड़ निवेश मिला। इससे  49,237 रोजगार अवसर मिलेंगे।

उच्च शिक्षा विभाग को 7,043 करोड़ का निवेश मिला। इससे 15,346 रोजगार अवसर मिलेंगे।

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग को 4,729 करोड़ का निवेश मिला। इससे 8,871 रोजगार अवसर मिलेंगे।

चिकित्सा शिक्षा विभाग को 3,908 करोड़ का निवेश मिला। इससे 9,401 रोजगार अवसर मिलेंगे।

रिलायंस बायो फ्यूल प्रोजेक्ट में 60 हजार करोड़ का निवेश करेगा। अडानी समूह ने माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी सेक्टर में एक लाख 10 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट का ऐलान किया है।

रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव में 4 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव :

सीएम मोहन यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में बताया कि, देश में पहली बार मध्यप्रदेश ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव का आयोजन किया। हमने हर संभाग में जाकर कॉन्क्लेव की। वर्षभर में आयोजित इन कॉन्क्लेव और देश-विदेश के दौरों के माध्यम से हमें लगभग 4 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।

Tags:    

Similar News