गणगौर पूजा की तैयारियां बनीं काल: कुएं की सफाई के दौरान 8 लोग डूबे, 5 की दर्दनाक मौत…

खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से गणगौर पूजा की तैयारियों के दौरान एक दर्दनाक हादसा की खबर सामने आई है। कोंडावत गांव में कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोग अचानक डूब गए, जिसमें 5 की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गणगौर पूजा के लिए कर रहे थे सफाई, हो गया बड़ा हादसा
गांव में गणगौर पूजा के बाद विसर्जन इसी कुएं में किया जाना था, इसलिए ग्रामीण गुरुवार शाम इसकी सफाई कर रहे थे। कुएं के अंदर गाद और मलबा जमा था, जिसे हटाने के लिए 8 लोग नीचे उतरे। सफाई के दौरान अचानक एक व्यक्ति फिसलकर गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए बाकी लोग भी अंदर उतरते गए, लेकिन तेज दलदल और पानी की गहराई ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया।
गांव में मची अफरा-तफरी, SDERF की टीम मौके पर
घटना के तुरंत बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर लोगों को बचाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस और SDERF की 15 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रस्सियों और जाल की मदद से डूबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक 5 लोगों की जान जा चुकी थी।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जांच की जा रही है कि यह दुर्घटना सुरक्षा में लापरवाही के कारण हुई या कोई अन्य वजह रही।