डरा-धमकाकर पैसे ऐंठना चाहता था आरोपी: 99 साल के पूर्व डीजीपी के साथ नौकर ने की मारपीट, गला दबाया

मप्र के पूर्व महानिदेशक 99 वर्षीय एचएम जोशी से उन्हीं के नौकर ने मारपीट करते हुए गला दबा दिया।;

Update: 2025-04-10 16:13 GMT
99 साल के पूर्व डीजीपी के साथ नौकर ने की मारपीट, गला दबाया
  • whatsapp icon

भोपाल। भोपाल में अरेरा कॉलोनी निवासी मप्र के पूर्व महानिदेशक 99 वर्षीय एचएम जोशी से उन्हीं के नौकर ने मारपीट करते हुए गला दबा दिया। हालांकि, घर में खाना बनाने वाली महिला गीता के पहुंचने पर आरोपी ने उन्हें छोड़ दिया। 

पुलिस को दिए लिखित शिकायती आवेदन में श्री जोशी ने बताया कि उनका नौकर रफीक खान उनसे डरा-धमकाकर पैसे ऐंठना चाहता था। ऐसा नहीं करने पर बुधवार को को उसने मारपीट करते हुए गला दबाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि आरोपी रफीक को परिजनों ने एक निजी एजेंसी के माध्यम से उनकी देखरेख के लिए रखा था। जिसके बदले में उसे 18-20 हजार रुपये वेतन दिया जाता है। पुलिस ने श्री जोशी की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 उल्लेखनीय है कि पीड़ित श्री जोशी भ्रष्टाचार के मामले में निष्कासित पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद जोशी के पिता और टीनू जोशी के ससुर हैं। 2022 में अरविंद जोशी का निधन हो चुका है। एचएम जोशी 1948 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस हैं। 80 के दशक में वे मध्य प्रदेश के डीजीपी रहे हैं।

चोरी का भी आरोप :

 पूर्व डीजीपी श्री जोशी द्वारा पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में बताया गया कि आरोपी रफीक की इस हरकत के बाद उन्होंने घर का सामान चेक किया तो पाया कि एक कीमती धातु की बनी गणेश जी की मूर्ति और एक अन्य मूर्ति घर से गायब है। उनके पास रखे 10 हजार रुपए में से 500 सौ का एक नोट गायब था, जिसे आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया है।

Tags:    

Similar News