मऊगंज हिंसा: हत्याकांड के विरोध में रीवा में बंद का व्यापक असर
मऊगंज भी बंद से प्रभावित: पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग पर जमकर नारेबाजी;
मऊगंज, (नवस्वदेश)। मऊगंज के गडऱा गांव में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद पुलिस जहां आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन में है वहीं घटना के विरोध में मंगलवार को विभिन्न संगठनों एवं आम लोगों द्वारा रीवा और मऊगंज बंद करने की अपील का व्यापक असर देखा गया।
रीवा में व्यापारियों ने स्वस्फूर्त बंद रख कर जघन्य हिंसा के विरोध में प्रतिक्रिया दी। रीवा में बंद कराने के लिए सतना से भी ब्राम्हण संगठनों के लोग वहां पहुंचे थे। रीवा बंद को समर्थन देने वाले लोगों ने हिंसा के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस बीच हत्याकांड की तह तक जाने में जुटी पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए सघन अभियान चलाया हुआ है।
अब तक 29 हिरासत में
पुलिस ने इस मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अब तक 29 से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें 7 आरोपियो में दो महिलाएं निशा कोल, प्रेमवती कोल पांच पुरुष जिसमे बृजलाल कोल, विनोद कोल, अंशु कोल और रमेश साहू सभी निवासी गडरा एवं मोहम्मद रफीक निवासी ठुरिहा शामिल हैं।
सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 7 आरोपियो की चलानी कार्यवाही की गई है।
7 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। चूंकि मऊगंज में महिला जेल नहीं है, इसलिए महिला आरोपियों को रीवा जेल स्थानांतरित किया जाएगा। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 103 (1), 127 (2), 132, 296, 115 (2), 351 (3), 109, 191 (2), 191 (3), 190,121(2) समेत गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गांव में भारी पुलिस बल तैनात
बीते दिनों हुई इस हिंसक वारदात के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी है। घर-घर तलाशी अभियान चलाकर संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा रहा है। गौरतलब है कि रविवार की रात गडऱा गांव में पुलिसकर्मियोंं पर हमला किया गया था, जिसमें एक जवान की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। इसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया, जिसके चलते भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गडरा गांव में हुई इस हिंसा के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।