MP Budget Session: कांग्रेस की मांग बढ़ाया जाए विधानसभा में बजट सत्र का कार्यकाल, इस बार 9 दिन होगी बैठक
MP Budget Session 2025 : भोपाल। मध्य प्रदेश का बजट सत्र जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस बार बजट सत्र में बैठक 9 दिन होगी जबकि 6 दिन अलग - अलग कारणों से अवकाश रहेगा। कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल क्ससे मुलाकात कर सत्र का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की है।
उमंग सिंघार ने कहा कि, 'मध्य प्रदेश की जनता की आवाज़ को बुलंद करने के लिए विधानसभा सत्र की बैठकें बढ़ाना जरूरी। आज कांग्रेस विधायक प्रतिनिधिमंडल के साथ महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की बैठकों की संख्या बढ़ाये जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। लोकतंत्र में जनता के हितों एवं अधिकारों के लिए सार्थक बहस का मंच कभी कमजोर नहीं होना चाहिए। मुलाकात के दौरान उपनेता हेमंत कटारे, विधायक आरिफ मसूद, विधायक फूलसिंह बरैया और कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट मौजूद रहे।
विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से 24 मार्च तक :
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तकचलेगा। इस 15 दिवसीय सत्र में कुल नौ बैठकें होंगी और शेष 6 दिन अवकाश रहेगा। राज्यपाल मंगुभाई भाई पटेल की स्वीकृति मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार को सत्र की अधिसूचना जारी कर दी।
डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार के पहले पूर्ण बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ 10 मार्च को होगी। इसी दिन अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव भी आएगा। इसके बाद 11 से 13 मार्च तक सदन में बैठकें और विधेयकों पर चर्चा होगी। सत्र की तैयारियों के बीच विधानसभा में लंबित आश्वासनों के जवाब मांगने और विभागों की ओर से जानकारी भेजने का काम भी तेज हो गया है।
बजट 15 मार्च के आसपास :
बजट सत्र में अभी एक माह शेष है। इससे पहले विधायकों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से लिए जाएंगे। इसके अलावा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा और अन्य सूचनाओं के लिए भी समय का निर्धारण किया गया है। बजट 15 मार्च के आसपास विधानसभा में पेश किया जा सकता है।
इन्वेस्टर्स समिट के कारण सत्र छोटा:
विधानसभा का बजट सत्र इस साल कुल 15 दिवसीय होगा, उसमें भी कुल 9 बैठकें ही प्रस्तावित हैं। चूंकि 24 एवं 25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होना है, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसलिए इस बार बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा और इसकी अवधि भी कम होगी, जबकि सामान्यत: बजट सत्र दूसरे सत्रों से अधिक लंबा अर्थात एक माह या इससे अधिक अवधि का होता रहा है।