MP News: डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला से नाराज सीधी MLA रीति पाठक, बोलीं - स्वास्थ सुविधा के लिए आवंटित 7 करोड़ की राशि कहां गई?
MP News : मध्यप्रदेश। आए दिन भाजपा विधायकों के अपनी ही सरकार को घेरते कई वीडियो सामने आते रहते हैं। नया मामला सीधी विधायक का है। खुले मंच से सीधी विधायक रीति पाठक ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से सवाल कर लिया कि, 'स्वास्थ सुविधा के लिए आवंटित 7 करोड़ की राशि कहां गई?' डिप्टी सीएम से सवाल करते हुए सीधी विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
भरे मंच से विधायक रीति पाठक ने कहा कि, डिप्टी सीएम उनके पत्रों का जवाब भी नहीं देते। उन्होंने यह भी कहा कि, 'स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने के लिए आवंटित 7 करोड़ की राशि जानें कहा गुम हो गई है।'
बताया जा रहा है कि, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला सीधी के अस्पताल में तमाम सुविधाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करने पहुंचे थे। इसी दौरान सीधी विधायक रीति पाठक ने मंच पर उनका स्वागत किया और अपनी शिकायतें उनके सामने रखीं।
डिप्टी सीएम से उन्हीं की शिकायत करते हुए नाराज सीधी विधायक ने कहा कि, आपके दवरा स्वास्थ विभाग की जिम्मेदारी संभाले जाने के बाद मेरे द्वारा 6 से 7 पत्र आपको भेजे गए। मुझे आपके द्वारा किसी भी पत्र का जवाब भी नहीं मिला है। हमारा अधिकार है आपसे सवाल करना और हम आपसे सवाल करते रहेंगे।
सीधी विधायक ने यह भी कहा कि, हम आपसे अपने जिले के लिए जनता के लिए मांगते रहेंगे। हम चाहते हैं कि, आप रीवा से निकलकर सीधी में भी विकास करिए। सीएम ने स्वास्थ विभाग को सात करोड़ रुपए की राशि दी थी वो कहां गुम हो गई इसे खोजने की जिम्मेदारी भी आपकी ही है।