उज्जैन: महाकाल मंदिर गर्भगृह में युवक ने किया प्रवेश, कर्मचारियों को नोटिस, दो गार्ड भी हटाए गए

Update: 2025-01-20 06:30 GMT

उज्जैन, मध्यप्रदेश। महाकाल मंदिर में उस समय लोग चौंक गए जब एक युवक अचानक गर्भ गृह में घुस आया। युवक ने गर्भ गृह में घुसकर शिवलिंग को छूआ तो पुजारी चौंक गए। बताया जा रहा है कि, मामला सोमवार सुबह का है। युवक को महाकाल थाना लाया गया है। उसकी पहचान उजागर नहीं हुई है। इधर लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारियों को नोटिस जारी हो गया है और दो गार्ड्स को हटाए जाने को लेकर भी पत्र लिखा गया है।

युवक बिना अनुमति के ही गर्भगृह में प्रवेश कर लिया था। जब पुजारियों ने उसे देखा तो उसे गर्भगृह से बाहर निकाला गया। सुरक्षा में तैनात क्रिस्टल कंपनी के दो गार्ड्स को हटाए जाने के लिए मंदिर प्रशासन ने पत्र लिखा है। बताया जा रहा है कि, युवक महामंडलेश्वर के साथ आया था।

सोमवार सुबह मंदिर में पूजा चल रही थी तभी एक युवक जिसने ट्रेक सूट पहना हुआ था, गर्भ गृह में प्रवेश कर लिया। युवक ने शिवलिंग को छूआ तो पूजा कर रहे पुजारी ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद कर्मचारियों को बुलाकर युवक को बाहर निकाला गया। महामंडलेश्वर के साथ युवक महाकाल मंदिर में आया था। मंदिर प्रबंधन द्वारा शिकायत के बाद पुलिस लीगल एक्शन लेगी।

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक क्यों :

बता दें कि, महाकाल मंदिर में बीते कुछ सालों से श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। रोजाना लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं। प्रशासन के लिए इतनी अधिक जनता को मैनेज करना काफी कठिन हो सकता था। इसे देखते हुए आम लोगों के मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगाई गई है जबकि वीआईपी गर्भगृह में प्रवेश कर पाते हैं। 

Tags:    

Similar News