Sanjay Gandhi Tiger Reserve: सिंगरौली के माडा जंगल से भागी बाघिन की मौत, DFO समेत वन अमला जांच में जुटा

Update: 2025-02-11 03:52 GMT

Sanjay Gandhi Tiger Reserve : मध्य प्रदेश। एक हफ्ते पहले सिंगरौली के माडा जंगल (संजय गांधी टाइगर रिजर्व) से भागी बाघिन की मौत हो गई है। डीएफओ ने इस बात मकई पुष्टि की है। डीएफओ और वन अमला मामले की जांच में जुट गए हैं। लंबे समय से इस बाघिन की तलाश की जा रही थी। बाघिन की मौत की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। पोस्टमार्टम के लिए बाघिन का शव भेजा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि, संजय गांधी नेशनल पार्क और सिंगरौली के वन विभाग के अधिकारी बाघिन की तलाश में जुटे थे। मंगलवार को माडा रौंदी के जंगल में बाघिन का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। वन विभाग की ओर से बाघिन की मौत के कारणों पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

यह बाघिन संजय गांधी नेशनल पार्क से भागकर आई थी। माडा रेंज के रौंदी, साजापानी, नाड़ो और लंघडोल गांव में एक हफ्ते से बाघिन का मूवमेंट था। वन विभाग द्वारा गांव - गांव में बाघिन के मूवमेंट की जानकारी भी दी गई थी। अब अचानक बाघिन की मौत कई तरह के संदेह पैदा करती है। बहरहाल सभी को पोस्टमार्टम का इंतजार है इसी के बाद मामले में सच सामने आएगा।

Tags:    

Similar News