उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत एम्स रेफर, 10 दिन पहले निकले कोरोना संक्रमित

Update: 2020-12-28 06:41 GMT

देहरादून।  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, स्वास्थ्य संबंधी जरूरी परीक्षण के लिए एम्स दिल्ली में शिफ्ट किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां उनका स्वास्थ्य फिलहाल सामान्य है। पिछली रात बुखार में भी कमी आई।मुख्यमंत्री के फिजीशियन डॉ. एन.एस. बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री के फेफड़ों में हल्का संक्रमण है। एम्स दिल्ली के चिकित्सकों से संपर्क किया गया। एम्स के चिकित्सकों की सलाह पर वे जरूरी परीक्षण के लिए दिल्ली जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 18 दिसंबर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनकी धर्मपत्नी सुनीता रावत और पुत्री कृति रावत भी कोरोना संक्रमित मिले। इसके बाद से मुख्यमंत्री होम आइसोलेशन में थे। हालांकि शनिवार को हल्का बुखार होने पर रविवार को उन्हें दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

Tags:    

Similar News