Mangesh Yadav Encounter: अखिलेश यादव ने मंगेश के परिवारवालों से की मुलाकात, कहा- 'जिसका पिता गाड़ी चलाता हो वो अपराधी कैसे हो सकता है'

Mangesh Yadav Encounter: सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव एनकाउंटर के बाद अखिलेश यादव उनके घर मुलाकात करने पहुंचे है l

Update: 2024-09-13 17:11 GMT

Mangesh Yadav Encounter: मंगेश यादव एनकाउंटर ने पूरी यूपी की सियासत को हिलाकर रख दिया l जिस तरह से मंगेश यादव का एनकाउंटर किया गया उसको लेकर विपक्षी पार्टियों ने प्रशासन के ऊपर कई सवाल खड़े किए l समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार इस मुद्दे को मीडिया के सामने उठा रहे हैं l उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए यह तक कह दिया कि मंगेश यादव की जाति देखकर उसका एनकाउंटर किया गया है l वहीं आज अखिलेश यादव मंगेश यादव के घर भी गए थे l इस बात की पुष्टि खुद अखिलेश यादव ने पोस्ट करके की है l आपको बता दें कि यूपी पुलिस द्वारा मंगेश यादव का सुल्तानपुर में किया गया था l 

अखिलेश यादव ने की मंगेश के परिवारवालों से मुलाकात 

अखिलेश यादव मंगेश यादव से मिलने उसके घर पहुंचे थे l जिसकी एक तस्वीरें खुद शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि इस घटना की गहन जांच और सख़्त कार्रवाई ही कानून-व्यवस्था में जनता के खोए हुए विश्वास को वापस ला सकती है l इसके साथ अखिलेश यादव ने लिखा कि मंगेश यादव के परिवारवालों का कहना है कि पुलिस मंगेश को 2 सितंबर को लेकर गई थी लेकिन उन्होंने 5 सितंबर को उसका एनकाउंटर दिखाया l इन सब के अलावा अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा है l 

गाड़ी चलाने वाले का बेटा अपराधी कैसे हो सकता है

अखिलेश यादव से पहले प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष अजय रॉय ने भी मंगेश यादव के परिवारवालों से मुलाकात की थी l अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए अजय रॉय ने कहा था कि जिसके पिता गाड़ी चलाते हो उनका बेटा अपराधी कैसे हो सकता है l आपको बता दें कि मंगेश यादव अपने माता- पिता का इकलौता बेटा था l कॉंग्रेस नेता परिवारवालों से मिलने के बाद बीजेपी पर जमकर बरसे l उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार देश के भविष्य और नौजवानों की हत्या कर रही है l 

Tags:    

Similar News