अमेठी: निर्माणाधीन पुल ढहा, निर्माण की गुणवत्ता पर खड़े हो रहे सवाल…

जौनपुर शाखा नहर पर रायबरेली-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजा मऊ के पास बन रहा है पुल

Update: 2024-11-13 10:50 GMT

अमेठी। अमेठी से गुजरने वाले रायबरेली-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलोई तहसील के राजा मऊ गांव के पास जौनपुर शाखा नहर पर निर्माणाधीन पुल ढह गया। इसको लेकर कांग्रेस ने बड़ा सवाल उठाया है। पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि यह पुल योगी सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह के भाई की कम्पनी बना रही है। दिनेश सिंह ने अभी हाल ही में राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ा था।


गौरतलब हो कि निर्माणाधीन पुल का स्लैब डालने के लिए पूर्व में बनाया गया गार्टर रखा जा रहा था जो रखते ही भरभरा कर ढह गया। गनीमत रही कि इसकी चपेट में कोई श्रमिक नहीं आया अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। शारदा सहायक खंड-28 की जौनपुर शाखा नहर पर निर्माणाधीन पुल पर सोमवार दोपहर में बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

हाइड्रा क्रेन की मदद से एक भारी गार्डन पुल पर स्लैब डालने के लिए रखा जा रहा था तभी दीवारों पर जैसे ही गटर रखा गया यह बीच से टूट कर नहर में समा गया। हालांकि इस दौरान कोई भी श्रमिक पुल के नीचे मौजूद नहीं रहा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

कार्यदायी संस्था ने छिपाया घटिया निर्माण : पुल ढहने के बाद निर्माण एजेंसी ने रातों-रात क्षतिग्रस्त जेसीबी से मलबा हटाने का प्रयास किया। पुल टूटते ही 20 मीटर लंबे गार्डन में जीर्ण-शीर्ण सरिया दिखने लगा। कांग्रेस नेता सूर्यमणि ओझा ने कहा कि पुल निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री की जांच हो। समय अच्छा था कि निर्माण के पहले ही गार्डन टूट गया अन्यथा सैकड़ों की जान जा सकती थी।

एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी विकल्प सिंह ने बताया कि गार्टर का संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ है। पुल निर्माण कार्य समय के भीतर पूर्ण कर लिया जायेगा। मामले की शिकायत पर तकनीकी टीम घटिया निर्माण कार्य की जांच कर रिपोर्ट तैयार करने में जुट गई है। 

Tags:    

Similar News