बलरामपुर: भगवतीगंज बाजार में बालाजी की निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

पहले दिन भव्य निशान शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में भक्तिमय धुनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आये।

Update: 2021-04-04 10:56 GMT

बलरामपुर: जिला मुख्यालय पर तीन दिनों तक चलने वाले मेंहदीपुर बाला जी महाराज के तीसरे वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन भव्य निशान शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभा यात्रा में डीजे की भक्तिमय धुनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आये।



रविवार को जिला मुख्यालय के भगवतीगंज बाजार में श्री बालाजी परिवार के तत्वाधान में मेंहदीपुर बाला जी महराज की भव्य निशान शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। उतरौला रोड के चन्द्र प्रकाश राइस मिल में बाला जी महराज की आरती के बाद श्रद्धालुओं को निशान का वितरण किया गया जिसके बाद बालाजी महाराज की अगुआई में हाथ में निशान लिए नंगे पैर श्रद्धालु यात्रा पर निकल पड़े। यात्रा मार्ग में डीजे की धुनों पर अबीर गुलाल उड़ाते भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तिमय गीतों पर थिरकते नजरआये।



एक दो तीन चार बाला जी की जय जयकार, सज रहे देखो दीवाने बाला के मेले में, सजा दो घर गुलशन सा मेरे सरकार आये हैं, जय श्री राम, डरने की क्या बात है बोल बम बोल बम बोल प्यारे जैसे भक्तिमय गीतों पर श्रद्धालु भावविभोर होकर थिरकते रहे। श्रद्धा के आगे कड़ी धूप भी श्रद्धालुओं के हौसले को परास्त नहीं कर पाई। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए निशान शोभा यात्रा मिल से निकलकर उतरौला रोड़, भरत मिलाप चैराहा, गोण्डा रोड़, आदर्श विद्यालय, विशुनापुर मार्ग, गौशाला रोड़, जिला पूर्ति कार्यालय, सुवांव पुल बाईपास, से पुनः गोण्डा रोड़ व उतरौला रोड़ होते हुए राइस मिल में पहुंचकर समाप्त हुआ।

मेंहदीपुर धाम बालाजी सेवक अरविंद शर्मा ने बताया कि उत्सव के दौरान निशान शोभा यात्रा के बाद 05 अप्रैल को अखंड रामायाण पाठ का आयोजन किया जाएगा। 06 अप्रैल को शाम 07 बजे बालाजी की भव्य झांकी सजाई जाएगी और फैजाबाद, लखनऊ व कानपुर से आये कलाकारों द्वारा बाला जी के विशाल जागरण का आयोजन होगा। उन्होने बताया कि छप्पन भोग चढ़ने के बाद श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है।


यात्रा के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि शाबान अली, सभासद पंकज कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार तिवारी, संजय मिश्रा, विनोद गिरि, सूरज अग्रवाल, तारा अग्रवाल, सेवादार रवि कुमार गुप्ता, दुर्गा प्रसाद, सोनू गुप्ता, गोलू गुप्ता, रोहित गुप्ता, अनिल कुमार चैहान, सुनील कुमार, राजेश विश्वकर्मा, शिवम, चन्दर अग्रवाल, विवेक केसरवानी, बद्री साहू, लकी झारखंडी, पप्पू मोदनवाल, रविन्द्र कुमार कमलापुरी सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News