Kannauj Railway Station: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे CCTV वीडियो, रविवार सुबह तक चला रेस्क्यू, 25 मजदूर घायल
Kannauj Railway Station : कन्नौज, उत्त्तरप्रदेश। कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। रविवार सुबह 6:30 बजे तक SDRF और रेलवे की टीम ने मलबे में मजदूरों की तलाश की। बचाव दल को कोई नया मजदूर नहीं मिला है। इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में 25 मजदूर घायल हुए, जिनमें से 13 का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जबकि 2 मजदूरों को छुट्टी दे दी गई है। 10 गंभीर रूप से घायल मजदूरों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इनमें से दो मजदूरों की हालत अब भी गंभीर है, जबकि बाकी की स्थिति में सुधार बताया जा रहा है।
यह हादसा निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग का लिंटर गिरने से हुआ था। हादसे की जांच के लिए हाई लेवल टीम का गठन किया गया है। हादसे के सीसीटीवी वीडियो में एक मजदूर बल्ली से शटरिंग की टेढ़ी बल्लियों को ठीक करने की कोशिश करता है तभी शटरिंग खिसक जाती है और एक - एक करके बल्लियों समेत लेंटर नीचे गिर जाता है। हादसे के बाद चारों ओर चीख - पुकार मच गई थी।
कन्नौज रेलवे स्टेशन में हुए हादसे का CCTV फुटेज देखिए!! pic.twitter.com/STuZWs3Kov
— Ratish Trivedi/रतीश त्रिवेदी (@RatishShivam) January 11, 2025
गौरतलब है कि, जिस निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरा वह अमृत भारत योजना के तहत बनाई जा रही थी। इस हादसे के बाद मंत्री और डीएम समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।