Sambhal Violence: संबल जाने से रोके जाने पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष और पुलिस में झड़प, सामने आया वीडियो…
लखनऊ (उत्तर प्रदेश): कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को संबल में हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने से रोकने पर पुलिस और पार्टी नेताओं के बीच तनावपूर्ण झड़प हुई।
अजय राय अपने काफिले के साथ संबल जा रहे थे, जहां हाल ही में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत की खबर सामने आई थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जब राय खुद कार चलाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, पुलिस ने उन्हें रोका। इस पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जोरदार बहस और झड़प हुई। इसके बाद, पुलिस ने राय को हिरासत में लेकर वापस भेजने का प्रयास किया।
#WATCH | Uttar Pradesh: A scuffle broke out between Police and Congress leaders outside the UP Congress Office in Lucknow.
— ANI (@ANI) December 2, 2024
A Congress delegation led by State President Ajay Rai left from the party office to visit violence-hit Sambhal. pic.twitter.com/f2beC7Hec9
इस घटना से कांग्रेस के नेता और समर्थक भड़क गए और उन्होंने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करार दिया। राय ने कहा, "मैं प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों की पीड़ा को सुनना चाहता था, लेकिन सरकार ने मुझे रोका, जो दर्शाता है कि वे सच्चाई को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।"
संबल की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरती है। इस बीच, कांग्रेस ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे "लोकतंत्र की हत्या" कहा और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
संबल में हाल ही में हुई हिंसा ने राज्य प्रशासन को सतर्क कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार लोगों की मौत के बाद से इलाके में तनाव है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है।