लोकनिर्माण विभाग में 32 लाख की सड़क के निर्माण में धांधली, मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत

Update: 2024-02-25 16:14 GMT

अमेठी/स्वामीनाथ शुक्ल। योगी सरकार में सड़कों की तस्वीर बदलने के लिए धन की कमी नहीं है। लेकिन सड़क मरम्मत के नाम पर सबकुछ ठीक नहीं है। जिससे सड़कों की हालत बिगड़ी हुई है। सड़क निर्माण में सत्तारूढ़ दल के नेताओं की दखल किसी से छिपी नहीं है। जिससे ठेकेदार मनमानी काम करते हैं। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेताओं को ठेका, कोटा और पट्टा की राजनीति से दूर रहने की हिदायत दे रखी है। छावनी रामनगर संपर्क मार्ग पर चार सौ मीटर सीसी रोड का निर्माण होना है। लेकिन सड़क का निर्माण जहां नहीं होना था। वहां सड़क का निर्माण हो रहा है। जिससे रामदैयपुर की ग्राम प्रधान मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया हैं।

प्रधान प्रतिनिधि अविनाश शुक्ल ने बताया कि ग्राम पंचायत रामदैयपुर के छावनी गांव में राम आनन्द के घर से घसीटे के घर तक सड़क का निर्माण होना था। लेकिन सड़क का निर्माण जगलरामनगर ग्राम पंचायत में अकलीम के घर तक हो रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क लोकनिर्माण विभाग की है। लेकिन राम आनन्द के घर से घसीटे के घर तक निकलना मुश्किल है। इसीलिए अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार विशेष मरम्मत में 32 लाख रुपए का सीसी रोड दिए थे। सीसी रोड का निर्माण अधिकारियों के सामने होना चाहिए। लेकिन अवर अभियंता का अता पता नहीं है। अधिकारियों की अनुपस्थिति में ढाई सौ मीटर सीसी रोड का निर्माण हो चुका है। जिससे सीसी रोड के मानक का अता पता नहीं है। अमेठी ब्लाक एक महिला अवर अभियंता के अधीन है। लेकिन भादर ब्लाक के अवर अभियंता की निगरानी में सड़क का निर्माण हो रहा है। एक कर्मचारी ने बताया कि महिला अवर अभियंता मानक से सड़क निर्माण कराना चाहती थी। जिससे एक भाजपा नेता के दबाव में अधिकारियों ने उन्हें हटाकर भादर ब्लाक के अवर अभियंता को जिम्मेदारी सौंपी है।

इस पर लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि वे खुद मौके पर जाएंगे। इसके बाद सड़क निर्माण के मानक की जांच होगी। गांव के लोगों ने बताया कि इसके पहले छावनी रामनगर संपर्क मार्ग पर पेंटिंग काम हुआ था। लेकिन तीसरे दिन सड़क उखड़ गई थी। सड़क उखड़ने के बाद भुगतान रोका गया था। लेकिन एक भाजपा नेता के दबाव में उखड़ी सड़क का भुगतान हो गया था। तभी से सड़क की हालत जर्जर पड़ी है। सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की सजा जनता भुगत रही है।

Tags:    

Similar News