ग्रेटर नोएडा: फर्नीचर सोफा शोरूम में लगी भीषण आग, तीन कर्मचारियों की जलकर मौत
ग्रेटर नोएडा, उत्तरप्रदेश। फर्नीचर सोफा बनाने वाली एक शोरूम में भीषण आग लग गई। शोरूम में आग लगने के कारण तीन कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार यह आग रात में लगी थी। जब तक फायर विभाग की गाड़ियां पहुंची फर्नीचर शोरूम जलकर राख हो चुका था। यह मामला थाना बीटा 2 क्षेत्र का है। आग किन कारणों से लगी अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है।
सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग पर ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने कहा कि, "आज सुबह करीब 8:15 बजे बीटा-2 थाने को सूचना मिली कि साइट-4 इलाके में जी-4 फैक्ट्री में आग लग गई है। आग पर काबू पाने के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन शव बरामद हुए। इनमें से दो बिहार और एक मथुरा का रहने वाला था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। आग लगने के पीछे की वजह और इसकी शुरुआत की जांच की जा रही है।"