हरदोई: कर्ज में डूबे सर्राफा कारोबारी ने कंधे में खुद गोली मार लिखी लूट की स्क्रिप्ट, देनदारी से बचने को रचा षड्यंत्र…
पहले कर चुका अपहरण का ’स्वांग’;
हरदोई। पुलिस ने शाहाबाद के सर्राफा और कपड़ा कारोबारी को गोली मार कर हुई कथित लूट का खुलासा कर दिया। कारोबारी रूपेश द्विवेदी ने देनदारी से बचने के लिए झूठी कहानी गढ़ पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
लेकिन, सीसीटीवी फुटेज ने उसका खेल खराब कर दिया। पुलिस ने उसकी रची कहानी का तयशुदा क्लाइमेक्स लिख दिया। शुरुआत से दाल में कुछ काला माना जा रहा था, पूरी दाल ही काली निकली।
मझिला थाने के औड़ेरी के रूपेश द्विवेदी की शाहाबाद में सर्राफा और कपड़े का कारोबार है। उसके बताए घटनाक्रम के अनुसार बुधवार दोपहर बुलेट से हरदोई की तरफ आ रहा था। पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने छीना-झपटी की।
रूपेश ने नकदी नहीं दी तो उसके कंधे में गोली मार दी। बदमाश सोने की तीन अगूंठी, गले की चेन और एक लाख बीस हज़ार कैश छीन कर फरार हो गए। वह काफी देर पड़ा रहा। उधर दैवयोग से गुजरी एम्बुलेंस-108 ने सीएचसी पहुंचाया।
हाईवे पर गोलियार के लूट की वारदात से पुलिस के होश फाख्ता हो गए थे। पुलिस की निगरानी में कारोबारी को लखनऊ ले जाया गया। वहां सर्जन को कंधे में लगी गोली को कई घंटे ढूंढे नहीं मिली। कोई ऐसा क्लू हाथ नहीं आया जो गोली लगने की गवाही देता। रूपेश को छुट्टी दे दी गई।
यहां पुलिस ने उस पेट्रोल पंप के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले रही है जहां वारदात होना बताया गया। एसपी नीरज सिंह जादौन के मुताबिक, फुटेज में ऐसा कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा, जिससे कारोबारी के साथ वारदात को सच माना जाए।
दिखाई पड़ रहा है, रूपेश की बुलेट में कोई थैला नहीं टंगा है, जिसमें कैश और ज़ेवर की बात कही जा रही थी। दूसरे फुटेज में वह एक तरफ जाता हुआ दिखा और 52 सेकेंड बाद दूसरी तरफ खड़ा हो गया। ऐसा लग रहा है, किसी के इंतज़ार में हो। रूपेश ने जिन व्यापारियों से कैश वसूल कर लाने की बात कही थी, सभी में पुलिस को बताया, रूपेश उनके पास पहुंचा ही नहीं।
अब प्रहसन से परदा उठ चुका था। एसपी जादौन ने कहा, रूपेश ने देनदारी से बचने के लिए झूठी कहानी गढ़ पुलिस को गुमराह किया। जादौन के अनुसार, रूपेश ने खुद बताया, उससे लूट नहीं हुई। उसके पास हज़ार-पांच सौ रुपये थे। खुद को गोली भी उसने खुद मारी और तमंचा (315 बोर) पास की झाड़ियों में फेंक दिया, बरामद कर लिया है।
गुमराह करने, दहशत फैलाने में रूपेश होगा बुक
एसपी नीरज जादौन ने बताया, रूपेश ने गोली मार कर लूट की अफवाह फैला पुलिस को गुमराह किया, आम जनमानस में दहशत फैलाई। उसके झूठ से पुलिस को नाहक कई दिन मशक्कत करनी पड़ी। इस अपराध में रूपेश के खिलाफ कार्रवाई तय है।
आईजी आए और लौट गए
पुलिस को शुरुआत से अंदाज़ा था, रूपेश गुमराह कर रहा है। मामला हाईवे पर सर्राफा कारोबारी को गोली मार कर लूट का था, तो राजधानी तक हड़कंप मच गया। आईजी प्रशांत कुमार ने हरदोई एलका रुख किया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के रास्ते आ रहे आईजी कुमार मल्लावां पहुंचे, लेकिन इस बीच उन्हें जो अपडेट मिला, उनका कारवां यू टर्न ले लौट गया।