कनिष्क मर्डर केस में रात दिन एक करने वाली टीम की जादौन ने थपथपाई पीठ...

46 पुलिस वालों को ’कप्तान’ से मिला प्रशस्ति पत्र टीम-39 : सीनियर क्रिमिनल काउंसिल हत्याकांड और सांडी में बिटिया से गैंगरेप कर नृशंस हत्या को वर्कआउट करने वाली टीम, 7 पैरोकारों को भी बढ़िया काम पर मिली शाबाशी, चर्चित सिटी कोतवाल रहे संजय पाण्डेय भी शाबाशी पाए

Update: 2024-08-11 14:57 GMT

हरदोई। कड़क तेवर वाले पुलिस कप्तान नीरज जादौन मातहतों को उनकी गैर जिम्मेदारी पर पनिशमेंट देना ही नहीं जानते। परिणाम देने वाले अधीनस्थों को लिखत पढ़त में शाबाशी यानी प्रशस्ति पत्र भी देते हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की उनके चैम्बर में 30 जुलाई को कनपटी उड़ा हत्या करने वाले रामसेवक लल्ला को गुरुवार देर रात दौरान चेकिंग टांग में गोली मार लंगड़ा करके धर लिया गया था।

अभी सूत्रधार रामू महावत और बाइक ड्राइवर राजवीर फरार हैं। लेकिन, कनिष्क कथा सुलझाने वाली टीम 39 को शनिवार रात प्रशस्ति पत्र देकर, महावत और राजवीर की उल्टी गिनती शुरू होने का संकेत भी जादौन ने दिया है। काहे कि परम्परा समूचा केस सॉल्व होने पर मातहतों की पीठ थपथपाने की रही है।

टीम-39: संजय पाण्डेय, तत्कालीन सिटी कोतवाली इंचार्ज। कनिष्क मर्डर केस से पहले ही हरदोई बार की आंख की किरकिरी थे पाण्डेय, लेकिन कनिष्क की हत्या ने वकीलों को मुखर कर दिया। उन्हें सिटी कोतवाली से हटाए जाने का प्रस्ताव पारित होने के ही बाद कप्तान ने पाण्डेय से सिटी का चार्ज ले कर तत्कालीन बिलग्राम कोतवाल को दे दिया था। फिलहाल, वह कप्तान दफ्तर से अटैच हैं।

संजय पाण्डेय के साथ, सिटी कोतवाली के सब इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह एवं धर्मेन्द्र गिरि, हेड कांस्टेबल सुशील पटेल, रिंकू कुमार, सचिन कुमार गुप्ता, कांस्टेबल भूपेन्द्र शाक्य, राजेन्द्र कुमार, गौरव कुमार, अनिल कुमार सिंह को एसपी से प्रशस्ति मिली। स्वाट/सर्विलांस टीम के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार मिश्रा, सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह, मंजेश कुमार, हेड कांस्टेबल रामकृष्ण द्विवेदी व बीरन यादव, कांस्टेबल ओमबीर, कांस्टेबल बृजनन्दन, कांस्टेबल त्रिवेश, कांस्टेबल आनंद कुमार को प्रशस्ति पत्र मिला।


टड़ियावां थाने के सब इंस्पेक्टर प्रेमसागर, कोतवाली देहात के सब इंस्पेक्टर पुष्कर वर्मा, हेड कांस्टेबल दिवाकर व होरी लाल, कांस्टेबल मनोज कुमार व दिलीप कुमार, सांडी थानाध्यक्ष छोटे लाल, सब इंस्पेक्टर सूर्यमणि व कांस्टेबल रामानन्द गौर, बिलग्राम कोतवाली के हेड कांस्टेबल राजनेत, मझिला प्रभारी निरीक्षक प्रियम्बद मिश्र, सब इंस्पेक्टर राम किशोर चंदेल, सब इंस्पेक्टर महमूद आलम थाना मंझिला कांस्टेबल प्रतीक, निशान, मुजम्मिल (आईजीआरएस सेल), शाहाबाद कोतवाली की कांस्टेबल मोनिका शर्मा, मॉनिटरिंग सेल के निरीक्षक विद्यासागर पाल, कांस्टेबल अक्षिता व रामरती, यासिर अराफात पैरोकार शाहाबाद, केशव राना पैरोकार माधौगंज, शिवम पैरोकार थाना कछौना, नवदीप यादव पैरोकार थाना सुरसा, संजय प्रताप पैरोकार थाना सांडी, सिकन्दर पैरोकार थाना बेनीगंज और अंशुमान यादव पैरोकार थाना मझिला को प्रशस्ति पत्र हासिल हुआ है।

पुलिस लाइन सभागार में शनिवार रात पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने सभी राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारियों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठ कर लॉ एण्ड ऑर्डर, क्राइम कंट्रोल, निरोधात्मक कार्यवाही, और पेंडिंग इन्वेस्टिगेशन आदि की समीक्षा की थी। कानून/शांति व्यवस्था मजबूत बनाए रखने वाले, सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Tags:    

Similar News