हरदोई: आया उगाही करने, वीडियो बनता देख बोला, ट्रैक्टर-ट्रॉली कॉमर्शियल करा लो…

कप्तान महकमा अप-टू-डेट करने में मशगूल और अधीनस्थ अपनी कारस्तानी में...

Update: 2024-10-16 04:07 GMT

हरदोई। यूकेलिप्टस पेड़ों की गैर प्रतिबंधित किस्म है। इसके कटान और ढुलाई पर कोई पाबंदी नहीं है। लेकिन, वर्दी वाले तो वर्दी वाले ठहरे, लकड़ी भरी लॉरी या ट्रॉली दिखते ही उनकी आंखों की चमक बढ़ जाती है। एक वीडियो सवायजपुर इलाके से वायरल है। जिसमे सिपाही चौकी से पीछा कर यूकेलिप्टस भरी अंडर वेट ट्रॉली को रोक लिया। बात शुरू होती उससे पहले वीडियो बनता देख बात पलट दी। ट्रैक्टर ट्रॉली कॉमर्शियल करा लो, ये कहने आया था, बोल पलट के चौकी चला गया। पुलिस अधीक्षक महकमे की इमेज चमकाने में मशगूल हैं और धड़ाधड़ निलंबन की कार्यवाही कर रहे हैं, फिर भी हैं कुछ ढीठ जो सबक नहीं लेते हैं।

सवायजपुर कोतवाली की रूपापुर चौकी फिर चर्चा में है। इस चौकी की हद और हद से बाहर भी 24 घंटे उगाही की बातें आम हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ है। किसान यूकेलिप्टस के 25 से 30 बोटे भरी ट्रॉली लेकर रूपापुर चौकी के सामने से गुजरता है। चौकी में तैनात सिपाही ने पीछा कर मुंडेर गांव के पास रोक लिया। पैसे की मांग की, पर कैमरा ऑन देख टोन बदल ली और बोला, ट्रैक्टर कॉमर्शियल करा लो, यही बोलने आया था। हालांकि मजदूरों ने बताया चौकी पर ’किसी और’ से बात हो गयी है और ये दोबारा मांग रहे हैं। हम मजदूर हैं, पैसे कहां से दें। उनकी क्या गलती। मामला बढ़ता देखा सिपाही निकल गया।

Tags:    

Similar News