Hathras News: हाथरस में 145 बंदरों की मौत, FCI गोदाम में पड़े मिले मृत, जानें पूरा मामला
Hathras News: हाथरस से बहुत बड़ा हादसा सामने आया है जहां 145 बंदर FCI के गोदाम में मरे पाए गए l;
Hathras News: हाथरस में बन्दरों की मौत का मामला सामने आया है l जहां जिले के FCI के एक गोदाम में 145 बंदर मरे पाए गए l जो वजह अभी तक सामने आई है उसके मुताबिक बन्दरों ने गेंहू में मिलाया जानें वाला पदार्थ खा लिया था l जिसकी वजह से इतने बन्दरों की मौत हो गई l बता दें कि बन्दरों की मौत के गोदाम के कर्मचारियों ने बिना प्रशासन को सूचना दिए उन्हें गोदाम में ही दफना दिए थे l बाद में इस घटना की जानकारी जब कुछ हिन्दूवादी संगठनों को हुई तो उन्होंने गोदाम में जाकर जमकर हंगामा किया और कारवाई करने की मांग की l
प्रशासन टीम जांच में जुटी
जैसे जैसे ये मामला आगे बढ़ा तुरंत एडीएम सदर, एसडीएम सदर, सीओ सिटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए l उसके बाद अधिकारियों ने सभी से पूछताछ शुरू कर दी l तभी एक कर्मचारी ने बताया कि गोदाम में 145 बंदर मरे थे l और बिना प्रशासन को सूचना दिए सभी बन्दरों को गोदाम में ही दफना दिया गया l गोदाम के इंचार्ज ने अधिकारियों को यह भी बताया कि बन्दरों की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को गोदाम में सुंदर कांड का पाठ रखवाया गया है l
कर्मचारियों पर होगी कारवाई
बताया दें कि हादसे वाली जगह पर हाथरस नगर पालिका परिषद की चेयरमैन के पति तथा पूर्व सांसद राजेश दिवाकर भी मौके पर पहुंचे l उन्होंने कहा कि पूरे मामले में लापरवाही to हुई हैं l और इससे जुड़े कर्मचारियों पर विभाग कारवाई भी करेगा l इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि जांच के दौरान अगर जरूरत पड़ी तो गोदाम में खुदाई भी करायी जा सकती है और बन्दरों का पोस्टमार्टम भी हो सकता है l