देवरिया: फर्जी महिला दरोगा का भंडाफोड़, वर्षों से वर्दी पहनकर दे रही थी जनता को धोखा...

Update: 2024-11-09 10:34 GMT

स्वदेश संवाद देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र में एक फर्जी महिला दरोगा का मामला सामने आया है। यहां रजनी दुबे नामक एक महिला, जो खामपार थाना क्षेत्र के ग्राम निशनियां पैकौली की निवासी है, पिछले कई वर्षों से दरोगा की वर्दी पहनकर फर्जी तरीके से काम कर रही थी। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने एक रूटीन चेकिंग के दौरान उसे संदेहास्पद स्थिति में पाया।

बृहस्पतिवार की रात लगभग 8 बजे भिंगारी बाजार में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक महिला दरोगा को देखा, जो अपने पति और दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर वहां से गुजर रही थी। दरोगा की वर्दी पहने होने के बावजूद उसके व्यवहार और स्थिति से पुलिस को संदेह हुआ।

पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो महिला का जवाब संतोषजनक नहीं था।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उसे तुरंत खामपार थाने लाकर गहन पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ के बाद महिला ने स्वीकार किया कि वह वास्तव में पुलिसकर्मी नहीं है और कई वर्षों से फर्जी दरोगा बनकर वर्दी का दुरुपयोग कर रही है।

महिला ने अपना नाम रजनी दुबे बताया और स्वीकार किया कि वह खामपार के ग्राम निशनियां पैकौली की निवासी है। पुलिस ने उसकी बातों को गंभीरता से लेते हुए सरकारी वर्दी का दुरुपयोग करने के आरोप में उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

थानाध्यक्ष एम० के० चतुर्वेदी ने बताया कि रजनी दुबे को सरकारी वर्दी का दुरुपयोग करने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

Tags:    

Similar News