Sambhal SIT Report: संभल हिंसा मामले में SIT की जांच पूरी, आज कोर्ट में पेश होगी 1000 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट
Sambhal SIT Report
Sambhal SIT Report : उत्तर प्रदेश। संभल हिंसा मामले में एसआईटी ने अपनी जांच पूरी करके रिपोर्ट तैयार कर ली है। एसआईटी द्वारा 19 फरवरी, को 1000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट अदालत में दाखिल की जाएगी। बताया जा रहा है कि, एसआईटी द्वारा संभल में हिंसा करने वालों के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। अदालत में चार्जशीट दाखिल करने के बाद बड़ा एक्शन लिया जाएगा।
दरअसल, बीते 24 नवंबर को जमा मस्जिद के अंदर सर्वे के दौरान मस्जिद के आसपास के इलाके में और नखासा थाना इलाके के हिंदूपुर खेड़ा में हिंसा हुई थी। यहां 4 लोगों की मौत और पुलिस - प्रशासन पर हमले के बाद बाहरी लोगों की एंट्री बैन कर दी गई थी। जामा मस्जिद में एएसआई सर्वे को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इस मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी जिसने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है।
उपद्रवियों ने 8 वाहन जला दिए थे। उपद्रवियों के द्वारा किए पथराव में 4 अधिकारी, 20 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। संभल 24 घंटे के लिए इंटरनेट और स्कूल भी बंद थे। पुलिस ने कई दंगाइयों को कस्टडी में लिया था इनमें 2 महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस ने घटनास्थल से 5 ट्रॉली पत्थर सड़कों से उठाकर फिंकवाए थे।