कानपुर: IPS मोहनिस खान पर लगा यौन शोषण का आरोप, गर्लफ्रेंड से छुपाई थी शादी की बात
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर कमिश्नरेट में तैनात डीएसपी मोहसिन खान पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाया है। जी हां, महिला ने डीएसपी मोहसिन खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया है कि मोहसिन खान ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला की शिकायत पर कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी डीएसपी मोहसिन को कानपुर से हटाकर पुलिस मुख्यालय लखनऊ से अटैच कर दिया गया है। यह मामला इतना गंभीर हो गया है कि पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गई है, जिसका नेतृत्व कानपुर में तैनात एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना कर रही हैं। एसआईटी पूरे मामले की जांच कर सच सामने लाएगी।