Khair - धान का कम रेट लगाने व अभद्रता पर भड़के किसान, लगाया जाम

एसडीएम के समझाने पर माने किसान, नही होगी पुनरावृत्ति

Update: 2023-10-12 17:57 GMT

खैर। धान बेचने आए किसान से व्यापारी द्वारा अभद्रता किए जाने की सूचना पर गुरूवार को अनाज मंडी में जमकर हंगामा किया। भारतीय किसान यूनियन की मौजूदगी में किसानों ने अनाज मंडी के सामने जाम लगा दिया। बाद में प्रशासन के साथ हुई वार्ता तथा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न होने के आश्वासन पर किसान मान गए और जाम खोल दिया गया।

गुरूवार को तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान अनाज मंडी में धान बेचने आए थे। धान का रेट पहले 3411 तय हुुआ बाद में 150 रूपया कम कर दिया। आरोप है कि किसान द्वारा कम रेट खोले जाने का विरोध किया तो व्यापारी ने अभद्रता कर दी। किसान से हुई अभद्रता की जानकारी पर मंडी परिसर में मौजूद किसानों की सूचना पर भाकियू के जिलाध्यक्ष सुन्दर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष कंमाडो ओपी सिंह व अन्य पदाधिकारी आ गए। आक्रोशित किसानों ने अनाज मंडी के सामने जाम लगा दिया। सूचना पर एसडीएम दिग्विजय सिंह, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, क्राइम इंस्पेक्टर सुशील कुमार, एसएसआई उमेश चन्द्र शर्मा मय फोर्स के पहुुंचे तथा किसानों को समझाया। बाद में सचिव के कार्यालय में हुई वार्ता में एसडीएम के आश्वासन पर किसान मान गए। एसडीएम खैर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मंडी में किसानों का हित सर्वोच्च है। किसान हित से कोई खिलवाड करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।



Similar News