Lucknow Murder Case: आरोपी असद का वीडियो आया सामने, सीएम योगी से कहा - ऐसे मुसलमानों को मत छोड़ना

Update: 2025-01-01 07:26 GMT

Lucknow Murder Case

Lucknow Murder Case : लखनऊ, उत्तरप्रदेश। होटल में चार लोगों की हत्या की वारदात के बाद अब आरोपी मोहम्मद असद का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में असद ने बताया कि, आखिर क्यों उसने अपनी मां और चार बहनों का मर्डर कर दिया। इसी वीडियो में उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि, ऐसे मुसलमानों को मत छोड़ना, ये जमीन हथियाते हैं और नकली नोट भी छापते हैं।

आरोपी असद ने वीडियो में कहा कि, 'हमारा घर बस्ती वालों ने हड़प लिया। बच्चे ठंड में भटक रहे हैं। हम नहीं चाहते कि, बच्चे परेशान हो। बस्ती वालों से थक हारकर मैंने अपनी बहनों को मारा है। हमने हर जगह आवाज उठाई लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी। हमारा घर छीन लिया गया है। हम मंदिर के नाम जमीन करना चाहते थे। हम धर्मपरिवर्तन करना चाहते थे...लखनऊ पुलिस और सीएम योगी से गुजारिश है कि, ऐसे मुसलमाओं को मत छोड़ना, आप जो कर रहे हैं वो बहुत अच्छा कर रहे हो। हमने इनके खिलाफ खूब आवाज उठाई। हमारी मौत के लिए अलीम, रानू, आरिफ, अजहर इनका गैंग है। ये लोग लड़की बेचते हैं। ये हैदराबाद में लड़की सप्लाई करते हैं। मजबूरी में मैंने अपनी बहन की हाथ की नस काटकर, गला दबाकर मार डाला।'

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित शरणजीत होटल में यह दिल दहला देने वाली घटना हुई है। आरोपी आगरा से परिवार के साथ लखनऊ आया था और उसने होटल के कमरे में ही इस भयावह अपराध को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी असद को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

असद ने यह भी बताया कि, जिस समय वह अपनी मां और बहनों की हत्या कर रहा था उस समय उसके पिता भी वहीं मौजूद थे। हत्या के बाद उसके पिता आत्महत्या का कहकर रूम से निकल गए। पुलिस द्वारा असद के पिता की तलाश की जा रही है।

देखिये वीडियो :

Tags:    

Similar News