नोएडा: DLF Mall से एक लाख रुपये चुराने वाली महिला चोर गिरफ्तार

डीएलएफ मॉल में बीते महिला के हैंडबैग से एक लाख रुपये चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2021-03-27 10:59 GMT

नोएडा/स्वदेश संवाद: नोएडा के डीएलएफ मॉल के ट्रायल रूम के बाहर टंगे लेडीज पर्स से एक लाख रुपये चोरी के मामले में सेक्टर-20 थाना पुलिस ने एक महिला चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चुराई गयी रकम भी बरामद की गयी है। पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया है।

चोरी की रकम बरामद

पुलिस कमिश्नर की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल में बीते शनिवार शॉपिंग करने आयी एक महिला के हैंडबैग से एक लाख रुपये चोरी करने वाली महिला अभियुक्त को सेक्टर-20 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, उसके कब्जे से चोरी की रकम भी बरामद कर ली गयी है।

ट्रायल रूम के बाहर रखा था हैंड बैग

गौरतलब है कि बीते शनिवार दिल्ली की एक महिला नोएडा के डीएलएफ मॉल घूमने आयी थी। वहां शॉपिंग के दौरान महिला ट्रायल रूम के बाहर अपना हैंड बैग टांग कर ड्रेस चेक करने अंदर चली गयी। जब वह बाहर आई तो पर्स से एक लाख रुपये गायब थे। पीड़िता ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और महिला की तहरीर के आधार पर सेक्टर-20 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी थी।

Tags:    

Similar News