प्रयागराज: UPPSC के सामने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने जबरन उठाया, चार दिन से मांग पर अड़े अभ्यर्थी

Update: 2024-11-14 03:49 GMT

उत्तरप्रदेश। प्रयागराज लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने जबरन उठा लिया गया है। चार दिन से छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। UPPSC की प्री और RO/ARO की परीक्षा एक ही दिन कराए जाने के लिए अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को छात्रों की संख्या कम है। अभ्यर्थियों का कहना है कि, सिविल ड्रेस में आए कुछ पुलिस कर्मी छात्रों को उठाकर लेकर चले गए हैं। जानकारी के अनुसार, पुलिस आंदोलन को समाप्त करने की तैयारी में है।

चारों तरफ से बैरिकेडिंग को मजबूत किया गया है। छात्रों को धरना स्थल से हटाने हटाया जा रहा है हालांकि, आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन जारी है। PCS, RO, ARO भर्ती परीक्षा एक दिन,एक शिफ्ट में कराने की मांग की जा रही है। अभ्यर्थी परीक्षा में लागू होने वाले नॉर्मलाइजेशन का भी विरोध कर रहे हैं।

 रिपोर्ट्स के अनुसार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को इस प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर अभ्यर्थियों के समर्थन में पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'उप्र की अहंकार से भरी भाजपा सरकार लाख कोशिशों के बाद भी आख़िर में इलाहाबाद के जुझारू आंदोलनकारी युवक-युवतियों के सामने हारेगी और दिखावा ये करेगी कि सब गलती उप्र लोक सेवा आयोग के अधिकारियों की है।'

'देश-प्रदेश चलाने के लिए जो प्रतिभावान युवा IAS/PCS या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थी बनते हैं, उनमें इतनी अधिक समझ होती है कि वो ये बात आसानी से समझ सकें कि इस खेल के पीछे असल में कौन है। भाजपा के चेहरे से एक के बाद एक मुखौटे उतर रहे हैं और भाजपा का ‘नौकरी विरोधी’ चेहरा अभ्यर्थियों के सामने बेनक़ाब होता जा रहा है। अच्छा हो कि भाजपा नाटक करना छोड़ दे। भाजपा युवाओं के भविष्य को अपने भ्रष्टाचार से दूर रखे। जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी!'

प्रयागराज में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का तीसरा दिन, आयोग फैसले पर अड़ा, RAF - पुलिस ने संभाला मोर्चा

बता दें कि, UP PCS प्रीलिम्स परीक्षाएं क्रमशः 7 और 8 दिसंबर और RO/ARO प्रीलिम्स की परीक्षा 22-23 दिसंबर को अलग-अलग शिफ्ट्स में आयोजित कराई जाएगी। इसके चलते एक ही परीक्षा के दो अलग-अलग प्रश्न पत्र होंगे जिसमें एक प्रश्न पत्र दूसरे प्रश्न पत्र के मुक़ाबले आसान या मुश्किल हो सकता है। इस गैप को ब्रिज करने के लिए आयोग ने नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस को अपनाने की बात कही है।

दो दिनों में अलग-अलग शिफ्ट्स में परीक्षाएं आयोजित कराए जाने और नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस के कारण छात्र आक्रोशित हैं। इसके खिलाफ 11 नवंबर से छात्र प्रयागराज में महा-आंदोलन कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Tags:    

Similar News