बाइक बोट घोटाला: आरोपी विकास के घर नोएडा पुलिस ने लगाई सील, जल्द होगी निलामी

नोएडा पुलिस ने मवाना पुलिस की मदद से हीरालाल मोहल्ला पहुंचकर आरोपी विकास के घर शील लगाने की कार्रवाई की।;

Update: 2021-04-04 17:03 GMT

मेरठ: चर्चित बाइक बोट घोटाले के आरोपियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। रविवार की शाम नोएडा पुलिस मेरठ जनपद के मवाना में पहुंचकर घोटाले के आरोपी विकाश के घर को सील कर दिया। पुलिस का दावा है कि विकाश की संपत्ति करीब ढाई करोड़ रुपए की है। जिसे सील कर निलाम करने की कार्रवाई पुलिस करेगी। नोएडा पुलिस ने मवाना पुलिस की मदद से संयुक्त रुप से कस्बे के हीरालाल मोहल्ला पहुंचकर आरोपी के घर सील लगाने की कार्रवाई की।

पुलिस के मुताबिक बाइक बोट घोटाले में कस्बे के हीरालाल मोहल्ला निवासी विकास मुख्य आरोपियों में से एक है। जिसने लोगों को करोडों रुपए का चूना लगाया है। विकास पर अन्य धाराओं के साथ गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर विवेक द्विवेदी ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर रविवार को विकास की मोहल्ला हीरालाल मवाना में स्थित एक प्रॉपर्टी को सील कर दिया गया है। तथा दूसरी प्रॉपर्टी पर 30 दिन का नोटिस जारी किया गया है।

पुलिस के मुताबिक विकास की ससुराल में प्रॅापर्टी बताई जा रही है। साथ ही अन्य जमीनों का पता लगाकर सभी पर कार्रवाई की जाएगी। विकास बाइक बोट घोटाले की टॅाप 15 लोगों की लिस्ट में शामिल है। नोएडा की कासना थाना पुलिस ने आयुक्त के निर्देश पर रविवार को कार्रवाई की है। कार्रवाई से पहले मुनादी कराकर विकास के मकान को सील किया है।

Tags:    

Similar News