संभल: चंदौसी में मिली बावड़ी की खुदाई 3 दिन से बंद, खतरे का अनुमान लगा रही प्रदूषण विभाग टीम

Update: 2025-01-06 10:23 GMT

चंदौसी में मिली बावड़ी की खुदाई 3 दिन से बंद

उत्तरप्रदेश। संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी कुआं की खुदाई में नया अपडेट सामने आया है। मंडल स्तरीय प्रदूषण विभाग की 4 सदस्य टीम मशीन के साथ बावड़ी कुआं पर पहुंची और स्कैनिंग कर रही है। खुदाई का काम बीते 3 दिन से बंद है। खतरे को देखते हुए खुदाई का काम रोका गया था। जानकारी के अनुसार टीम खतरे का अनुमान लगाएगी। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की खुदाई की जाएगी।

लक्ष्मण गंज इलाके में मिली सदियों पुरानी बावड़ी पर खुदाई का काम फिलहाल रुका हुआ है। प्रशासन द्वारा यहां खुदाई करवाई जा रही थी। बावड़ी में खुदाई के दौरान बावड़ी की दूसरी मंजिल मिली थी। स्थानीय लोगों का दावा है कि, बावड़ी की तीसरी मंजिल भी है। जैसे - जैसे मजदूर खुदाई करने के लिए आगे बढ़ रहे थे उन्हें गर्मी और सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही थी। इसके आलावा अंदर दबे हुए स्ट्रक्चर की दीवारें भी कमजोर लग रही थी। कोई अनहोनी न हो इसके लिए मजदूरों द्वारा खुदाई किए जाने के कार्यक्रम को रोक दिया गया था।

बता दें कि, खुदाई के दौरान जमीन के नीचे प्राचीन इमारत निकली थी। सुरंग के साथ साथ प्राचीन तहखाने होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। खुदाई होने पर बड़े - बड़े प्राचीन गेट नज़र आ रहे हैं। चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मण गंज में कई मजदूर हाथ से खुदाई कर रहे थे क्योंकि मशीन द्वारा खुदाई किये जाने पर स्ट्रक्चर को नुकसान हो सकता था।

जिला अधिकारी को पत्र लिख बताया गया था कि, चंदौसी में बिलारी रानी की बावड़ी है। इसके बाद चंदौसी में भी जांच शुरू की गई। जांच में दावा सही पाया गया और अब इस बावड़ी से मिटटी हटाई जा रही है। चंदौसी में खुदाई के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बताया जा रहा है कि, यह क्षेत्र जो पहले हिन्दू बाहुल हुआ करता था अब मुस्लिम बहुल क्षेत्र हो गया है।

Tags:    

Similar News