शाही जामा मस्जिद विवाद: कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई शुक्रवार की नमाज, सपा सांसद समेत कई लोग हुए शामिल
संभल, उत्तर प्रदेश। शुक्रवार की नमाज अदा करने के दौरान संभल में शाही जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। सपा सांसद जिया उर्र रहमान बर्क भी नमाज पढ़ने संभल पहुंचे थे। इस दौरान जामा मस्जिद में भारी सुरक्षा बल तैनात था।
वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा संभल के सिविल जज की अदालत में जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका दायर करने के बाद, 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंधन समिति के सदस्यों की मौजूदगी में एक सर्वेक्षण किया था। इस मामले पर मायावती समेत कई लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। बीते दिनों यति नासिंहानन्द ने भी इस मामले पर बयान दिया था।
पिछले सैकड़ों सालों से जामा मस्जिद हमारी है :
शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण पर समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान ने कहा, "जामा मस्जिद पिछले सैकड़ों सालों से हमारी है... मैं यहां नमाज पढ़ने आया था और मैंने देखा कि पुलिस बल तैनात है... तीन दिन पहले जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि संभल में सभी समुदाय सद्भावना से रहते आए हैं लेकिन याचिका दायर करने वाले कुछ शरारती तत्व माहौल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं... कोर्ट के आदेश को चुनौती देना मेरा अधिकार है...इतनी जल्दी में सर्वेक्षण करने की क्या जल्दी थी?"
इस मामले में मायावती ने कहा कि, 'यूपी के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद को लेकर अचानक विवाद, सुनवाई और फिर उसके फौरन ही बाद आपाधापी में सर्वे की खबरें राष्ट्रीय चर्चा व मीडिया की सुर्खियों में है, किन्तु इस प्रकार से सदभाव व माहौल को बिगाड़ने का संज्ञान सरकार तथा मा. सुप्रीम कोर्ट को भी जरूर लेना चाहिए।'