संभल अपडेट: जुमे की नमाज के पहले पुलिस अलर्ट पर, आधी रात में सरकार ने कर दिया न्यायिक आयोग का गठन

Update: 2024-11-29 03:35 GMT

संभल जामा मस्जिद विवाद

Sambhal Update : उत्तरप्रदेश। संभल में बीते रविवार को हुई हिंसा के बाद आज (29 नवंबर) को जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी। इसके पहले पुलिस - प्रशासन अलर्ट पर है। यहां हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई थी जबकि कई पुलिस वाले घायल हुए थे। यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँच गया है। अदालत में इसे लेकर सुनवाई हो इसके पहले ही योगी सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है।

सम्भल दंगा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले आधी रात में यूपी सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया है। हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज डीके अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोग का गठन हुआ है। आयोग को हिंसा के कारणों और संबंधित पहलुओं की गहन जांच कर दो महीने में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। इस समिति में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद और पूर्व IPS अधिकारी अरविंद कुमार जैन भी शामिल हैं।

जुमे की आज की नमाज को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। उपद्रवियों द्वारा तोड़े गए CCTV कैमरे फिर से लगाए गए हैं। मस्जिद, उसके आस-पास का इलाका CCTV से लैस किया जा रहा है। आज सर्वे की रिपोर्ट भी न्यायालय में दाखिल होगी। जुमे की नमाज अपनी- अपनी क्षेत्र की मस्जिदों में पढ़ने की अपील की गई है। 

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को संभल मामले पर सुनवाई होगी। सर्वोच्च न्यायालय में निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गई है जिसमें जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के आदेश दिए गए थे। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस पीवी संजय कुमार की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। 

सुप्रीम कोर्ट के अलावा संभल हिंसा मामले की जांच की मांग को लेकर हाई कोर्ट में भी याचिका दाखिल की गई है। इस मामले की जांच की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका में हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में SIT जांच कराने की मांग की गई है। याचिका के माध्यम से फायरिंग, बर्बरता में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी की गई है। DM, SP के साथ - साथ संबंधित अधिकारियों की भूमिका की जांच की मांग भी की गई है। आनंद प्रकाश तिवारी की तरफ से इमरान, विनीत ने याचिका दाखिल की है।

Tags:    

Similar News