UP NEWS: उदित राज के विवादित बयान पर भड़कीं मायावती, बोलीं- आक़ाओं को खुश करने के लिए कर रहे अनर्गल बयानबाजी
Udit Raj Controversial Statement
Udit Raj Controversial Statement : उत्तर प्रदेश। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने सोमवार को बीएसपी चीफ मायावती पर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद सियासी पारा हाई हो गया है। जहां बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता और राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने यूपी पुलिस से 24 घंटे के भीतर उदित राज को अरेस्ट करने की मांग की है। वहीं मायावती ने इसे अपने आकाओं को खुश करने के लिए अनर्गल बयानबाजी बताया है।
बाबा साहेब के अनुयाई कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाले
दरअसल, मंगलवार 18 फरवरी को बीएसपी चीफ मायावती ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कांग्रेस नेता द्वारा की गई विवादित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीतेजी व उनके देहान्त के बाद भी करोड़ों शोषित-पीड़ित दलितों और बहुजनों के लिए उनके आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के मानवतावादी संघर्ष का हर स्तर पर तिरस्कार करने वाली खासकर कांग्रेस पार्टी कभी भी इनकी सोच-नीतियों पर खरी व विश्वसनीय नहीं हो सकती।
अतः विशुद्ध राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ के लिए कांग्रेस ’जय बापू, जय भीम, जय मण्डल, जय संविधान’ आदि के नाम पर चाहे जितने भी कार्यक्रम क्यों न कर ले, बाबा साहेब के अनुयाई इनके किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं। वे जागरुक व सतर्क तथा अपने पैरों पर खड़े होने के लिए संघर्षरत हैं।
साथ ही, कुछ दलबदलू अवसरवादी व स्वार्थी दलित लोग अपने आक़ाओं को खुश करने के लिए जो अनर्गल बयानबाजी आदि करते रहते हैं उनसे भी बहुजन समाज को सावधान रहने व उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की जरूरत है क्योंकि वे ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ मूवमेन्ट से अनभिज्ञ व अपरिचित हैं।
बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं
वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने कहा, लखनऊ में मान्यवर कांशीराम के कुछ पुराने सहयोगी और कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेसी चमचे उदित राज ने साहेब के मिशन पर लंबा चौड़ा ज्ञान दिया है। जबकि उदित अपने स्वार्थ के लिए दूसरे दलों में मौका तलाशने के लिए कुख्यात रहे हैं। उसे बहुजन मूवमेंट की चिंता सिर्फ इसलिए है ताकि वो किसी दल की चमचागिरी कर के सांसद या विधायक बन सके। इसका बहुजन समाज के उत्थान से कोई लेना देना नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, आज इसकी भाषा में जिस तरह की धमकी है वो हम बहुजन मिशन के करोड़ों सिपाहियों को कतई बर्दाश्त नहीं है। मैं यूपी पुलिस से साफ कहना चाहता हूं कि वह अगले 24 घंटे में इन अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करे नहीं तो देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है, इनको सबक सिखाना मुझे अच्छे से आता है।
ये है उदितराज का विवादित बयान
उदितराज ने सोशल मीडिया X पर अपने एक वीडियो पोस्ट में कहा, कृष्ण ने कहा था कि न्याय के लिए लड़ो, जरूरत पड़े तो अपने सगे संबंधियों को भी मार दो। बसपा की चीफ मायावती ने जो सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा है, अब उनका गला घोंटने का वक्त आ गया है। इस पर आकाश आनंद ने अपने लंबे पोस्ट में उदित राज को कांग्रेस का चमचा करार दिया।