राहुल गांधी पर भड़की स्मृति ईरानी, कहा वायनाड में अमेठी का अपमान बर्दाश्त नहीं

स्मृति ईरानी ने कहा - गांधी परिवार ने अमेठी की जनता को चालीस साल से छला;

Update: 2024-04-13 15:14 GMT

अमेठी/स्वामीनाथ शुक्ल। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि लोगों को रंग बदलते देखा है। लेकिन राहुल गांधी को परिवार बदलते पहली बार देखा है। मंत्री ने कहा कि अमेठी को अपना घर बताने वाले वायनाड में जाकर निकम्मा बताते हैं। जिससे अमेठी का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा। इसका जवाब देने के लिए अमेठी की जनता इंतजार में बैठी है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार को अमेठी दौरे के पांचवें दिन यादव महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी अमेठी को अपना घर बताते हैं। लेकिन वायनाड में जाकर अमेठी की जनता को निकम्मा कहते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वायनाड में कहा है कि वायनाड के लोग ज्यादा वफादार हैं। इस लिए अमेठी छोड़कर वायनाड सीट पर चुनाव लडने आए हैं।

गांधी परिवार ने अमेठी की जनता को चालीस साल से छला

स्मृति ईरानी ने कहा कि गांधी परिवार अमेठी की जनता को चालीस साल से छला है। खुद को सिंहासन पर विराजमान करने के लिए अमेठी की जनता को गरीब बनाकर रखा था। लेकिन अब अमेठी की जनता को गुमराह नहीं कर सकते हैं। वो 15 साल अमेठी के सांसद थे। लेकिन अमेठी में मेडिकल कॉलेज नहीं था। डीएम एसपी और सीएमओ का आफिस तक नहीं था। स्मृति ईरानी के सांसद चुने जाने के बाद मेडिकल कॉलेज खुला। डीएम एसपी और सीएमओ कार्यालय बना है। किसानों को खाद का रैक, अमेठी की दो लाख जनता को ओवरब्रिज पुल, बाईपास और कृषि विज्ञान केंद्र मिला है। इसके पहले अमेठी में कुछ भी नहीं था। जबकि केंद्र में सरकार थी। पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी ने कहा कि राहुल गांधी के झूठ की खेती सूख चुकी है। जिससे अमेठी में जमानत जब्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा। इस मौके पर अपर सचिव विजय गुप्ता, सुधांशु शुक्ल, विषुव मिश्र, सौरभ पांडेय, मुन्ना सिंह, अमरेंद्र सिंह पिंटू आदि मौजूद थे।

Tags:    

Similar News