Kundarki Bypolls: कुंदरकी से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने कर दी चुनाव रद्द करने की मांग, कहा - वर्ग विशेष को ही वोटिंग का अधिकार
UP Bypolls : उत्तरप्रदेश। मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव (Kundarki assembly by-election) में सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान ने चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। सपा प्रत्याशी का आरोप है कि, इस उप चुनाव में वर्ग विशेष को ही मतदान करने का अधिकार है। इसलिए यह चुनाव रद्द कर दिया जाना चाहिए।
सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि, लोकतंत्र के चलते कुंदरकी विधानसभा में राजतंत्र की निति से मतदान हुआ है। स्वतंत्र भारत में नजरबन्द कर दिए गए हैं अपने मत का हक़ से प्रयोग करें कहने वाली सरकार का दूसरा चेहरा कुंदरकी विधानसभा में देखने को मिला है। इस चुनाव में एक वर्ग विशेष को ही मतदान करने का अधिकाकर दिया गया है वहीं दूसरे वर्ग के लोगो पर प्रशासन ने लाठी डंडे बरसाने से लेकर उत्पीढन किया गया है। निवेदन है कि, यह चुनाव रद्द किया जाए
मतगणना का बहिष्कार करने का ऐलान :
हाजी रिजवान ने आगे लिखा है कि, 'चुनाव आयोग से निवेदन करते हैं की चुनाव दुबारा कराया जाए और साथ ही चुनाव में उत्तर प्रदेश पुलिस को हटाकर अर्धसैनिक बल तगाया जाए। पुरे चुनाव में धांधली होने के कारण समाजवादी पार्टी इस चुनाव की मतगणना का बहिष्कार करती है।
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत:
कुंदरकी में 50.03%
करहल में 44.70%
कटेहरी में 49.29 %
गाजियाबाद में 27.44 %
सीसामऊ में 40.29%
मीरापुर में 49.06 %
मंझवा में 43.64 %
खैर में 39.86%
फूलपुर में 36.58 %