UPPSC PCS RO/ARO Exam: प्रयागराज में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का तीसरा दिन, आयोग फैसले पर अड़ा, RAF - पुलिस ने संभाला मोर्चा

Update: 2024-11-13 03:39 GMT

UPPSC PCS RO/ARO Exam

UPPSC PCS RO/ARO Exam : उत्तर प्रदेश। प्रयागराज में अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) कार्यालय के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा है। आज प्रदर्शन का तीसरा दिन है। अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षाएं एक दिन और एक शिफ्ट में आयोजित की जाएं। मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और पुलिस के जवान मौजूद हैं।

उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की मांग मानने से इंकार कर दिया था। लोकसेवा आयोग की ओर से कहा गया था कि, परीक्षा तय समय पर ही करवाई जाएंगी। वहीं छात्रों का कहना है कि, जब सालों से पीएससी की परीक्षा एक दिन में हो रही है तो इस साल अगल - अलग क्यों।

मंगलवार को छात्रों ने थाली बजाकर और उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के सांकेतिक शव की यात्रा निकाली थी। अभ्यर्थियों ने सांकेतिक क्रियाकर्म भी किया था। इधर पुलिस ने बैरिकेडिंग तोड़ने के आरोप में 2 छात्र नेताओं समेत 12 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि, पुलिस - प्रशासन द्वारा उन पर प्रदर्शन न करने और घर लौट जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती वे प्रदर्शन जारी रखेंगे।

बता दें कि, UP PCS प्रीलिम्स परीक्षाएं क्रमशः 7 और 8 दिसंबर और RO/ARO प्रीलिम्स की परीक्षा 22-23 दिसंबर को अलग-अलग शिफ्ट्स में आयोजित कराई जाएगी। इसके चलते एक ही परीक्षा के दो अलग-अलग प्रश्न पत्र होंगे जिसमें एक प्रश्न पत्र दूसरे प्रश्न पत्र के मुक़ाबले आसान या मुश्किल हो सकता है। इस गैप को ब्रिज करने के लिए आयोग ने नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस को अपनाने की बात कही है।

दो दिनों में अलग-अलग शिफ्ट्स में परीक्षाएं आयोजित कराए जाने और नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस के कारण छात्र आक्रोशित हैं। इसके खिलाफ 11 नवंबर से छात्र प्रयागराज में महा-आंदोलन कर रहे हैं।

छात्रों की मांग है कि, परीक्षाएं एक ही दिन और एक ही पाली में कराई जाएं और नॉर्मलाइजेशन को हटाया जाए जबकि आयोग का कहना है कि परीक्षा सेंटर्स की कमी होने के कारण ऐसा कर पाना संभव नहीं है। इससे पहले अक्टूबर में भी सेंटर्स की कमी का हवाला देकर परीक्षा को आगे बढ़ाया गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Tags:    

Similar News