उत्तरप्रदेश उपचुनाव: सपा का आरोप पुलिस वोट डालने से रोक रही, भाजपा की शिकायत बुर्के में फर्जी वोटिंग

Update: 2024-11-20 07:21 GMT

उत्तरप्रदेश उपचुनाव

उत्तरप्रदेश। उपचुनाव में मतदान जारी है लेकिन सपा और भाजपा आमने - सामने है। यहां विवाद बुर्के पर हो गया है। यूपी बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि, बुर्के में फर्जी वोटिंग हो रही है। बिना पहचान के वोटिंग होने पर आयोग से बीजेपी ने कार्रवाई की मांग की है। वहीं अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि, पुलिस लोगों को वोट डालने से रोक रही है।

अखिलेश यादव ने एक्स पर कहा -

उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से वोट डालने जाएं। इस चुनावी गड़बड़ी की सूचना हर तरफ़ फैल गई है। चुनाव आयोग भी सतर्क हो गया है और अब उसकी तरफ़ से ये आश्वासन मिल रहा है कि जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से जाएं और अपना वोट ज़रूर डालें। अब कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। अगर फिर से कोई रोके तो आप वहाँ उपस्थिति चुनाव आयोग के अधिकारियों या राजनीतिक दलों के लोगों को सूचित करें या चुनाव आयोग से सीधी शिकायत करें। चुनाव आयोग से मिले इस आश्वासन के लिए धन्यवाद।

प्रशासन व पुलिस के बेईमान अधिकारी बख़्शे नहीं जाएंगे। उनके वीडियो साक्ष्य उनके ख़िलाफ़ वैधानिक कार्रवाई का आधार बनेंगे। बेख़ौफ़ जाएं और अपना वोट ज़रूर डालकर आएं!

भाजपा की शिकायत :

भाजपा ने चुनाव आयोग को शिकायत करते हुए पत्र में लिखा है कि, "29- कुन्दरकी विधानसभा जिला मुरादाबाद में विधानसभा स्थित मस्जिद मदरसो एवं लॉज में बाहर जिलों एवं बाहरी विधानसभा से आये हुए व्यक्तियों को ठहराया गया एवं इन लोगों के फर्जी पहचान पत्र बना कर मतदान कराया जा रहा है। जो मतदाता जिले में नहीं है या जिनकी मृत्यु हो गयी है उनके नाम के फर्जी पहचान पत्र बनाकर यह लोग फर्जी मतदान कर रहे है तथा पर्दानशी महिलायों की पहचान सुनिश्चित करावे बिना मतदान कराया जा रहा है।"

"अतः अनुरोध है की उपरोक्त वर्णित विधानसभा में सभी बूथों पर पहचान सुनिश्चित कराकर ही मतदान कराया जाये एवं सघन तलाशी कर गैर जनपद से आए हुए फर्जी मतदाताओं को चिन्हित कर मतदान करने से रोका जाये एवं इनके विरुद्ध कठोर कार्यवावी की जाये। जिससे निश्पक्ष एवं सूचितपूर्ण मतदान संपन्न हो सके।"

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभाओं में 20.5% मतदान :

उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिनवा ने कहा कि, "उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभाओं में 20.5% मतदान हुआ है। सबसे ज़्यादा कुंदरकी विधानसभा में 28.5% मतदान हुआ है, सबसे कम गाजियाबाद विधानसभा में 13% मतदान हुआ है लेकिन बाकी विधानसभाओं में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है, जहाँ भी मशीनों में खराबी की सूचना मिली है। मुज़फ़्फ़रनगर में पथराव की सूचना मिली है, घटना सुबह 10 बजे के आसपास हुई। ककरौली में हमारे 8 मतदान केंद्र हैं, उनका औसत मतदान भी लगभग 20-21% है, जो हमारे राज्य का औसत मतदान है। ईमेल, फ़ोन के ज़रिए जो भी शिकायतें आती हैं, हम उनका जवाब देते हैं। संबंधित जिले के अधिकारियों से संपर्क करते हैं और रिपोर्ट लेते हैं।"

उत्तरप्रदेश से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

Tags:    

Similar News