Viral Video: ट्रेन में एक यात्री को टीटी ने बेल्ट से पीटा, मामूली कहासुनी के चलते हुआ था विवाद
Viral Video : लखनऊ, उत्तरप्रदेश। आम्रपाली एक्सप्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में टीटी और अटेंडर एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। हाई वोल्टेज ड्रामे से भरे इस वीडियो में जमकर गाली गलौज भी की गई है। बताया जा रहा है कि, मामूली कहासुनी के बाद हुए विवाद के कारण मारपीट की गई।
विवाद इतना बढ़ गया कि, टीटी यात्री की गर्दन पर बैठ गए और अटेंडर ने यात्री को बेल्ट से पीटा। गाली बकते हुए अटेंडर यात्री को ट्रेन से नीचे फेंकने की बात भी कर रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार टीटी और अटेंडर को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी टीटी लखनऊ रेलवे मंडल में तैनात था। रेलवे प्रशासन इस वायरल वीडियो की जांच कर रहा है। यात्री कहां से चढ़ा था, क्या उसके पास टिकट थी या उसने शराब पी रखी थी इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।