नई दिल्ली। गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ब्लैक शार्क ने शुक्रवार को अपना नया स्मार्टफोन Black Shark 3S लॉन्च कर दिया। इसी साल मार्च में लॉन्च हुए ब्लैक शार्क 3 और ब्लैक शार्क 3 प्रो के बाद यह कंपनी का लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन है। नया स्मार्टफोन काफी हद तक ब्लैक शार्क 3 जैसा ही है। लेकिन इसमें हाई फ्रिक्वेंसी 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और UFS 3.1 फ्लैश स्टोरेज दी गई है। ब्लैक शार्क 3एस को अभी चीन में लॉन्च किया गया है।
ब्लैक शार्क 3एस के 12 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,999 चीनी युआन (42,620 रुपये) और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 4,299 चीनी युआन (करीब 45,800 रुपये) है। ब्लैक शार्क 3एस में लेटेस्ट UFS 3.1 फ्लैश स्टोरेज दी गई है। चीन में ब्लैक शार्क की वेबसाइट पर फोन अभी सेल के लिए उपलब्ध है।
ब्लैक शार्क 3एस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.67 इंच 120 हर्ट्ज़ एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। हैंडसेट का डाइमेंशन 168.72 x 77.33 x 10.42 मिलीमीटर और वजन 222 ग्राम है।
यह एक ड्यूल सिम फोन है जो 5G सपॉर्ट करता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5 और दूसरे नेविगेशन ऐप्स हैं। फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। ब्लैक शार्क 3एस में 4729mAh बैटरी है जो 65वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।
कैमरे की बात करें तो ब्लैक शार्क 3एस अपर्चर एफ/2.0 के साथ 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लेस है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा भी दिया गया है। ब्लैक शार्क फोन से 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है।