WhatsApp New Feature: phonepe और gpay को टक्कर देने आया व्हाट्सएप का यह नया फीचर, इन सर्विसेज का मिलेगा फायदा
व्हाट्सएप को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जिसके अनुसार अब कई सर्विसेज जैसे बिजली बिल, मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज के काम आसान हो जाएंगे।;
WhatsApp New feature: पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जिसके अनुसार अब कई सर्विसेज जैसे बिजली बिल, मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज के काम आसान हो जाएंगे। इसके लिए व्हाट्सएप ने नया फीचर लाया है। चलिए जान लेते हैं इसके बारे में...
फाइनेंशियल सर्विसेज का विस्तार करेगी कंपनी
आपको बताते चलें कि, एंड्रॉयड अथॉरिटी ने बिल पेमेंट वाले फीचर के एपीके टियरडाउन को खोजा है, ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। यहां पर इस अपकमिंग व्हॉट्सऐप फीचर को लेकर कहा जा रहा है कि एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.3.15 में स्पॉट किया गया है। इससे एक बात साफ है कि कंपनी भारत में अपनी फाइनेंशियल सर्विसेस का विस्तार करने की प्लानिंग कर रही है।
ये सारे काम हो जाएंगे आसान
यहां पर इस खास तरह के फीचर के आने के साथ सभी प्रकार की सुविधाएं मिल सकेगी। इसके अनुसार, यूजर्स ऐप के जरिए बिजली बिल, मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज, गैस बुकिंग, पानी बिल, पोस्टपेड बिल और रेंट का पेमेंट आदि सभी सर्विसेज का फायदा इस एक ऐप से ही उठा पाएंगे। यहां पर Paytm, PhonePe, Amazon Pay और Google Pay जैसे ऐप्स इस फीचर के आगे फेल हो जाएंगे।
कब मिलेगा ये फीचर
आपको बताते चलें कि, इस फीचर का फायदा कब से मिलने लगेगा इसकी जानकारी फिलहाल साफ नहीं हो सकी है। इस फीचर का स्टेबल अपडेट कब तक रोलआउट किया जाएगा. लेकिन उम्मीद है कि स्टेबल अपडेट देने से पहले बीटा टेस्टर के लिए ये फीचर भारत में उपलब्ध कराया जाएगा।