Jio Recharge Plan: Jio 479 Plan के बंद होने से यूजर्स को लगा झटका, आप कौन से प्लान से मिलेगा इंटरनेट का फायदा

हाल ही में कंपनी ने Jio 479 Plan रिमूव कर दिया है जो 84 दिनों की वैलिडिटी देता है साथ इसमें 2 जीबी का डेटा भी मिलता था।;

Update: 2025-02-02 17:49 GMT

Reliance Jio Recharge Plan: दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस जिओ कंपनी इंटरनेट और डाटा प्लान्स को लेकर लगातार बदलाव करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने Jio 479 Plan रिमूव कर दिया है जो 84 दिनों की वैलिडिटी देता है साथ इसमें 2 जीबी का डेटा भी मिलता था। फैंस के ना खुश होने के बाद रिलायंस जियो ने 479 Plan की जगह अन्य डाटा प्लान की जानकारी दी है जिसके जरिए इंटरनेट का फायदा हम ले सकते हैं।

189 रुपए वाला प्लान

जियो कंपनी ने 189 रुपए में इंटरनेट डाटा प्लान के बारे में बताया है। इस प्लान में आपको केवल 2 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाएगा, साथ ही किसी भी नेटवर्क पर फोन करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके अन्य फायदों में आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड जैसे ऐप्स का भी फ्री एक्सेस देगा। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। अगर आप तीन बार रिचार्ज करेंगे तो आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी, इस हिसाब से तीन बार रिचार्ज का कुल खर्च 567 रुपए आएगा और तीन बार रिचार्ज पर भी 6 जीबी डेटा ही मिलेगा। यह आपको Jio 479 Plan की तरह फायदा दे सकता है।

448 रुपए वाला जियो प्लान

यहां पर आप जियो के इस प्लान में 479 Plan की पूर्ति करना चाहते हैं तो आप 448 रुपए वाला जियो प्लान खरीद सकते हैं, ये प्लान भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। लेकिन यह 84 दिनों की वैलिडिटी वाला डेटा, कॉलिंग और एसएमएस प्लान नहीं है।

Tags:    

Similar News