नई दिल्ली। दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन्स की बात हो तो सैमसंग ने इंडियन मार्केट में नए ट्रेंड्स सेट किए हैं। सैमसंग अपनी M-सीरीज के कई डिवाइसेज 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ ऑफर कर रहा है। इसके अलावा हाल ही में Galaxy M51 भारत के पहले 7000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च हुआ है। अब 7000mAh बैटरी वाले एक और सैमसंग फोन के लीक्स सामने आए हैं। यह डिवाइस कंपनी Galaxy F12 या फिर Galaxy M12 नाम से लॉन्च कर सकती है।
सैमसंग स्मार्टफोन का बैक पैनल दिख रहा है, जिसपर M127F/F127G लिखा दिख रहा है। माना जा रहा है कि Samsung Galaxy F12 रीब्रैंडेड Galaxy M12 हो सकता है। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फोन में कंपनी 7000mAh की दमदार बैटरी दे सकती है। फिलहाल सैमसंग की ओर से किसी Samsung Galaxy F12 या Samsung Galaxy M12 से जुड़े डीटेल्स ऑफिशली शेयर नहीं किए गए हैं।
सैमसंग के नए 7000mAh वाले स्मार्टफोन के बैक पैनल की हैं। इस पैनल पर चौकोर कैमरा मॉड्यूल भी दिख रहा है, जिसमें चार गोल कटआउट कैमरा सेंसर के लिए दिए गए हैं। इसका मतलब है कि फोन क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। साथ ही इस बैक पैनल में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और 3.5mm हेडफोन जैक के लिए कटआउट दिख रहा है। हालांकि, इस फोन का नाम अब तक कन्फर्म नहीं हुआ है।
पैनल पर 'M127F/F127G' लिखा होने के चलते माना जा रहा है कि इस फोन को कंपनी Galaxy M12 के रिब्रैंडेड वर्जन के तौर पर Galaxy F12 नाम से ला सकती है। इसके अलावा पैनल पर M05 भी लिखा नजर आ रहा है। ऐसे में फोन का नाम Samsung Galaxy M05 भी हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट के साथ मिलेगा। Galaxy M51 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 700 सीरीज प्रोसेसर मिलता है लेकिन पावरफुल बैटरी वाले नए फोन में सैमसंग का इन-हाउस प्रोसेसर मिल सकता है।