नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग जल्द ही नया गैलेक्सी M31s स्मार्टफोन लाने जा रही है। हाल ही में यह स्मार्टफोन एक एक वेबसाइट पर नजर आया था, जिससे फोन के स्पेसिफिकेशंस सामने आए थे। बताया जा रहा है कि, इस स्मार्टफोन की बैटरी दक्षिण कोरिया में सर्टिफाइड की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी M31s में 5,830mAh (करीब 6000mAh) की लीथियम-आयन बैटरी दी जाएगी।
बता दें कि कंपनी ने गैलेक्सी M31 स्मार्टफोन में भी 6000mAh की बैटरी दी थी। नया M31s इसी स्मार्टफोन का अपग्रेड मॉडल होगा। खास बात है कि बैटरी पर www.bis.gov.in भी लिखा था। BIS एक इंडियन सर्टिफिकेशन एजंसी है। इसका सीधा मतलब है कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है।
अब तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी M31s में 6 जीबी की रैम, सैमसंग Exynos 9611 प्रोसेसर और ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 64MP + 8MP + 5MP + 5MP का रियर कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
गैलेक्सी एम31एस में 6.4 इंच का ऐमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। स्मार्टफोन में आने वाली 6000mAh की बैटरी 22.5 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। गीकबेंच स्कोर की बात करें तो फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 347 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,256 पॉइंट्स मिले थे। बता दें कि कंपनी ने Galaxy M31 को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। माना जा रहा है कि नए फोन की कीमत भी लगभग यही हो सकती है।