धमाकेदार नोकिया फोन आ रहा भारत, स्पेसिफिकेशन्स

Update: 2020-08-07 08:20 GMT

नई दिल्ली। नोकिया भारत में अपने Nokia 5.3 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। The Mobile Indian की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नोकिया 5.3 स्मार्टफोन अगस्त में भारत में एंट्री करेगा। सूत्रों के हवाले से खुलासा हुआ है कि नोकिया 5.3 लॉन्च के साथ कंपनी दूसरे स्मार्टफोन्स भी लॉन्च करेगी। हालांकि, अभी इन स्मार्टफोन्स के नाम की जानकारी नहीं मिली है।

याद दिला दें कि नोकिया 5.3 को इसी साल नोकिया 8.3 5G हैंडसेट के साथ लॉन्च किया गया था। नोकिया 5.3 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 189 यूरो (करीब 15,000 रुपये) है। यह स्यान, सैंड और चारकोल कलर में आता है।

नोकिया 5.3 में 6.55 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्सल है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ अड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है। फोन में 6 जीबी क रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर, 4000mAh बैटरी और 2 दिन की बैटरी लाइफ है। फोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है।

नोकिया 5.3 में क्वाड कैमरा सेटअप है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं। हैंडसेट में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802. 11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस+ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 164.3 x 76.6 x 8.5 मिलीमीटर और वजन 185 ग्राम है।

नोकिया 5.3 के साथ कंपनी भारत में नोकिया 8.3 सस्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है। नोकिया 8.3 5G HMD Global का पहला स्मार्टफोन है जो 5जी सपॉर्ट के साथ आता है।

नोकिया के इस स्मार्टफोन में 6.81 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

नोकिया 8.3 5G में 4500mAh बैटरी और ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं। फोन में 24 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।

हाल ही में नोकिया सी3 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ऐंड्रॉयड 10 पर चलने वाले इस फोन की कीमत 699 चीनी युआन (करीब 7,530 रुपये) है। यह नॉर्डिक ब्लू और गोल्ड सैंड कलर में आता है। नोकिया सी3 में 5.99 इंच एचडी+ डिसप्ले, 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर है। फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। फोन में 3040mAh बैटरी है।

Tags:    

Similar News