नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन है और इसके चलते जरूरी चीजों को छोड़कर बाकी सभी चीजों की बिक्री बंद है। जाहिर है सरकार ने मोबाइल को जरूरी सेवाओं में शामिल नहीं किया है। इसलिए लॉकडाउन में मोबाइल फोन की बिक्री की भी इजाजत नहीं दी गई है। लेकिन लॉकडाउन के बीच कुछ स्मार्टफोन्स के दाम में कटौती जरूर हो गई है। यानी अगर आप फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो लॉकडाउन के बाद इन स्मार्टफोन्स के बारे में सोचा जा सकता है। वीवो और सैमसंग के बीच भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कड़ी टक्कर है और इन्हीं दोनों कंपनियों ने अपने फोन भी सस्ते किए हैं।
वीवो एस1 के 4 जीबी रैम वेरियंट के दाम में 1 हजार रुपये की कटौती की गई है। बता दें कि पिछले महीने ही इस हैंडसेट के दाम 2 हजार रुपये बढ़ गए थे। इसे 15,990 रुपये की जगह 17,990 रुपये में बेचा जा रहा था। कीमत में कटौती के बाद अब वीवो एस1 का 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 16,990 रुपये में मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि वीवो एस1 को लॉकडाउन के बाद स्टोर खुलने पर ही नई कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा। वीवो एस1 को नई कीमत के साथ कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। वहीं 4 जी बी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 19,990 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 19,990 रुपये में बिकता है।
रिपोर्ट के अनुसार अब भारत में गैलेक्सी एम21 हैंडसेट का 64 जीबी वेरियंट 13,199 रुपये में मिलेगा। इससे पहले यह स्मार्टफोन 14,222 रुपये में बेचा जा रहा था। इसी तरह 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट भी 1 हजार रुपये सस्ता मिलेगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले दिनों में ऐमजॉन इंडिया से फोन को नई कीमत में खरीदा जा सकता है। भारत में इस फोन को 'WattaMonster' टैगलाइन के साथ पेश किया गया था। इसमें 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh बैटरी दी गई है।
कंपनी ने Samsung Galaxy A50s की कीमत में के बेस वेरियंट में 2471 रुपये और टॉप वेरियंट में 6339 रुपये की कटौती की है। इस फोन का बेस वेरियंट (4GB रैम + 128GB स्टोरेज) अब 18,599 रुपये का मिलेगा। वहीं, इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,561 रुपये रह गई है। इस फोन को 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।