चैंपियंस ट्रॉफी 2025, SA vs NZ 2nd सेमीफाइनल:: मिलर का शतक बेकार, न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से रौंदा, अब फाइनल में भारत से होगा महामुकाबला
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। अब 9 मार्च को दुबई के मैदान पर खिताबी भिड़ंत भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी।
इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 362 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी और 50 रन से मुकाबला हार गई।
रचिन-विलियम्सन का शतक, मिचेल-फिलिप्स ने भी चमकाया बल्ला
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी में रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन ने शानदार शतक जमाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रचिन ने 108 रन बनाए, जबकि कप्तान विलियम्सन ने 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इनके अलावा डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने भी अहम योगदान दिया। हालांकि दोनों ही बल्लेबाज 49-49 रन बनाकर फिफ्टी से चूक गए।
मिलर का तूफानी शतक बेकार, बावुमा-डसन की कोशिश भी नाकाम
साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने धमाकेदार शतक ठोककर मैच में जान डालने की कोशिश की। मिलर ने सिर्फ 67 गेंदों में शतक पूरा किया, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 56 और रासी वान डर डसन ने 69 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन न्यूजीलैंड की मजबूत गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी टीम लड़खड़ा गई।
सैंटनर की कप्तानी में गेंदबाजों ने दिखाया दम
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान मिचेल सैंटनर ने 3 विकेट झटककर साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स ने 2-2 विकेट चटकाए। माइकल ब्रेसवेल ने भी 1 विकेट हासिल किया और अफ्रीकी टीम को लक्ष्य तक पहुंचने से रोक दिया।
अब भारत-न्यूजीलैंड में होगा महामुकाबला
न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ ही फैंस को एक रोमांचक फाइनल मुकाबला देखने का मौका मिलेगा। भारत पहले ही सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना चुका है। अब 9 मार्च को दुबई में दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग होगी।