औरंगजेब विवाद: निलंबित सपा विधायक अबू आजमी ने वीडियो जारी करते हुए कहा - सदन में नहीं दिया स्टेटमेंट फिर भी कर दिया सस्पेंड

Update: 2025-03-05 08:25 GMT

औरंगजेब विवाद

औरंगजेब विवाद : महाराष्ट्र विधानसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित होने के बाद सपा विधायक अबू आजमी ने एक वीडियो स्टेटमेंट जारी किया है। अबू आजमी ने कहा है कि, 'मैंने सदन में बयान नहीं दिया फिर भी मुझे सस्पेंड कर दिया गया।'

महाराष्ट्र के निलंबित सपा विधायक अबू आज़मी ने कहा, "सदन चलता रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए मैंने अपना बयान वापस लेने की बात कही थी। मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा। फिर भी विवाद हो रहा है और सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि सदन चलता रहे और बजट सत्र के दौरान कुछ काम हो जाए...मैंने सदन में नहीं, बल्कि विधानसभा के बाहर दिया गया अपना बयान वापस लिया। फिर भी मुझे निलंबित कर दिया गया है।"

इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा - "निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा। हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेख़ौफ़ दानिशमंदी बेमिसाल है। कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है। आज़ाद ख़्याल कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।"

औरंगजेब पर बयान देने के कारण सपा विधायक अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित किए जाने के बाद भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "जब वह औरंगजेब की प्रशंसा करेंगे, तो उन्हें विधानसभा से बाहर जाना होगा। जब छत्रपति शिवाजी महाराज के अनुयायी विधानसभा में हैं, तो औरंगजेब भक्त के लिए कोई जगह नहीं है। समाजवादी पार्टी को औरंगजेब से प्रेम हो गया है।"

Tags:    

Similar News