Sukma Naxal Encounter: सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, अब तक क़रीब 16 नक्सली ढेर

गोगुंडा की पहाड़ी में चल रहे इस मूठभेड़ में अब तक 15 से 20 नक्सलियों के मारे जाने की ख़बर है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ख़ुद इस मुठभेड़ की मॉनिटरिंग कर रही हैं।;

Update: 2025-03-29 04:48 GMT
सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, अब तक क़रीब 16 नक्सली ढेर
  • whatsapp icon

छत्तीसगढ़ में कल यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले हैं। जहां वो 33 हज़ार 70 करोड़ की सौग़ात देंगे। वहीं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के ख़िलाफ़ बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आज यानी शनिवार को सुकमा में एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दोनों तरफ़ से लगातार फायरिंग चल रही है।

अब तक क़रीब 16 नक्सलियों के मारे जाने की ख़बर

सुबह से लगातार इस इलाके में गोलीबारी जारी है। गोगुंडा की पहाड़ी में चल रहे इस मूठभेड़ में अब तक 15 से 20 नक्सलियों के मारे जाने की ख़बर है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ख़ुद इस मुठभेड़ की मॉनिटरिंग कर रही हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। नक्सलियों के मौत का आंकडॉ और भी बढ़ सकता है।

25 लाख का इनामी ढेर

जानकारी के मुताबिक़ दंतेवाड़ा और बीजापुर के समीप गीदम थाना क्षेत्र के गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा और इकेली के सरहदी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी सूचना मिली थी। जिसके बाद डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम निकली। दोनों तरफ़ से गोलीबारी हुई। मौके पर 3 नक्सली ढेर हो गए जिसमें एक की पहचान सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली के रूप में हुई, जिसके सिर पर 25 लाख रुपए का इनाम था।

पीएम मोदी देंगे 33 हज़ार 70 करोड़ की सौग़ात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री बिजली, तेल तथा गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास से जुड़ी 33 हजार 700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

बीते दिन पकड़े थे दो नक्सली

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा में जवानों की हत्या करके जंगल में छिपे नक्सली जवानों के हत्थे चढ़ गए हैं। सुकमा के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में दो नक्सली पकड़े गए, दोनों नक्सलियों पर दो लाख रुपए के इनामी बताए जा रहे हैं। इनमें से एक नक्सलियों का कमांड इन चीफ बताया जा रहा है।

Tags:    

Similar News