Train Accident: झांरखंड के साहिबगंज में दो मालगाड़ी की टक्कर, लोको पायलट की मौत

Update: 2025-04-01 03:09 GMT
झांरखंड के साहिबगंज में दो मालगाड़ी की टक्कर, लोको पायलट की मौत
  • whatsapp icon

Two goods trains collide in Sahibganj : झारखंड। साहिबगंज में देर रात दो मालगाड़ी की टक्कर हो गई। इसके चलते दो लोको पायलट की मौत हो गई। हादसे में चार CISF जवान भी घायल हुए हैं। सोमवार देर रात हादसा हुआ था।

जानकारी के अनुसार, एक मालगाड़ी ट्रैक पर खड़ी थी। इसी दौरान एक अन्य मालगाड़ी भी उसी ट्रैक पर आ गई। इसी के चलते दोनों मालगाड़ियां आमने - सामने से टकरा गईं। मृतकों में से एक की पहचान लोको पायलट अम्बुज महतो निवासी बोकारो के रूप में हुई है। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

दोनों मालगाड़ियों की टक्कर के बाद कोयले से लदी मालगाड़ी में आग लग गई थी। टक्कर इतनी तेज थी कि, कुछ बोगियां ट्रैक से नीचे उतर गई। मौके पर पहुंच कर दमकल ने आग बुझाए और रेलवे द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है।

Tags:    

Similar News